यूपी में इस रूट पर निरस्त रहेंगी यह ट्रेन, 22 दिनों तक चलेगा काम
.png)
22 दिनों तक झेलनी पड़ेगी परेशानी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों के निरस्त होने का मुख्य कारण विभिन्न आपातकालीन स्थितियाँ मौसम की खराबी, ट्रैक मरम्मत कार्य, और विभिन्न त्योहारों या घटनाओं के कारण यातायात की अधिक भीड़ हो सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर चल रहे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार कार्य के चलते भी कई ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं. इस अवधि में गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम भी होगा। इस अवधि में गोरखधाम और एलटीटी एक्सप्रेस समेत 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इससे लखनऊ-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, भोपाल, वाराणसी, प्रयागराज आदि की राह मुश्किल हो जाएगी। इन 22 दिनों तक यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। हालांकि काम पूरा होने के बाद यहा तीन रेल लाइन होने से ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी। यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के तहत रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) केबिन को प्लेटफॉर्म नौ के पास शिफ्ट किया जाएगा. नए भवन में स्थापित आरआरआई केबिन पूरी तरह से डिजिटल फॉर्म में होगा.
Read Below Advertisement
122 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
रेलवे विभाग की तरफ से कहा गया है कि ये निरस्तीकरण केवल कुछ समय के लिए होगाए लेकिन यात्रियों के लिए यह निश्चित रूप से परेशानी का कारण बनेगा. इन ट्रेनों के निरस्त होने से लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं. खासकर उन यात्रियों को जो यात्रा की योजना पहले से बना चुके हैं और अचानक उन्हें मार्ग परिवर्तित करने या अन्य विकल्पों को अपनाने की जरूरत पड़ सकती है.
निरस्त की गई महत्वपूर्ण ट्रेनें
डिब्रूगढ़-अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (15211, 15212) 16 अप्रैल से चार मई
गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी (15031, 15032) 16 अप्रैल से पांच मई
छपरा-नौतनवां इंटरसिटी (15105, 15106) 12 अप्रैल से तीन मई
लखनऊ-पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस (12529, 12530) 12 अप्रैल से तीन मई
गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065) 15 अप्रैल से चार मई
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) 16 अप्रैल से पांच मई
गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15048) 13 अप्रैल से चार मई
कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15047) 14 अप्रैल से पांच मई
गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15050) 16 अप्रैल से तीन मई
कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15049) 16 अप्रैल से चार मई
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (22531, 22532) 16 अप्रैल सेर दो मई
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (15067) 16 अप्रैल से 30 अप्रैल
बांद्रा-गोरखपुर टर्मिनस (15068) 18 अप्रैल से दो मई
गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15005) 16 अप्रैल से दो मई
देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस (15006) 15 अप्रैल से एक मई
देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) 19 अप्रैल से तीन मई
मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15001) 21 अप्रैल से 10 मई
गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (20103) 19 अप्रैल से दो मई
एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (20104) 20 अप्रैल से तीन मई
गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12571) 20 अप्रैल से तीन मई
आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) 21 अप्रैल से चार मई
गोरखपुर-भठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) 26 अप्रैल से तीन मई
भठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस (12556) 27 अप्रैल से चार मई
चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004) 26 अप्रैल से तीन मई
चौरीचौरा एक्सप्रेस (15003) 27 अप्रैल से चार मई
कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस (15705) 28 अप्रैल से एक मई
दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस (15706) 29 अप्रैल से दो मई
मार्ग बदलकर चलेंगी ये ट्रेनें
कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) 12 अप्रैल से तीन मई
अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) 24 अप्रैल से दो मई
जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (14673) 12 अप्रैल से तीन मई
अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस (14674) 11 अप्रैल से दो मई
हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019) 15 अप्रैल से दो मई
काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020) 15 अप्रैल से दो मई
सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) 26 अप्रैल से दो मई
नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस (12554) 26 अप्रैल से दो मई
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (15651) 12 अप्रैल से तीन मई
बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस (19037) 19 अप्रैल से एक मई
दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12565) 22 अप्रैल से दो मई