उत्तर प्रदेश में जमीन कब्जाने को लेकर भाजपा नेता समेत 100 लोगों पर FIR

उत्तर प्रदेश में जमीन कब्जाने को लेकर भाजपा नेता समेत 100 लोगों पर FIR
Bahraich News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ज़मीनों पर अवैध कब्जे की बढ़ती समस्या पर कड़ी चिंता जताते हुए, इस मुद्दे से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को सरकारी या निजी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी और इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

तीन नामजद और 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

लंबे समय से ज़मीनों पर अवैध कब्जा एक गंभीर समस्या बनी हुई है. कई बार ज़मीनों के मालिक खासकर सरकारी ज़मीनों का पता नहीं चलता या फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. इसके कारण न केवल कानूनी संकट उत्पन्न होते हैं, बल्कि कई बार इन कब्जों के कारण स्थानीय विकास योजनाएं भी प्रभावित होती हैं यूपी के बहराइज जिले में नानपारा नगर में स्थित जमीन पर कब्जा करने और पिलर स्थापित करने के चलते पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मोहल्ला जुबलीगंज में पेट्रोल पंप के पास नूरी मस्जिद के बगल की ज़मीन स्थित है. इस जमीन पर कुछ लोग अपना दावा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिलेगी वंदे भारत, देखें रूट

Read Below Advertisement

इसी को लेकर भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ बुधवार को विवादित जमीन पर पिलर लगा कर तार से घेर रहे थे. तभी उसी ज़मीन पर दुसरे पक्ष के लोग अपनी ज़मीन बता कर विरोध करने लगे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए काम रोकवा कर दोनों पक्ष के लोगों से कागजात प्रस्तुत करने कों कहा. जिस पर मोहल्ला जुबलीगंज निवासी अजय कुमार गुप्ता, विजय कुमार,राजेश कुमार,नरेन्द्र कुमार ने कोतवाली नानपारा में संयुक्त तहरीर देते हुए लिखा है कि अभिषेक तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी, शिवा उर्फ शिव शंकर तिवारी पुत्र प्रेम सागर तिवारी निवासी ग्राम नेवादा थाना रामगांव व अभिषेक शुक्ला निवासी चिकवा टोला सहित 80 से 100 अज्ञात लोगों ने मेरे घर के पीछे परती पड़ी ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करना चाह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में राशन से लेकर हर यह काम होगा एक ही जगह, तीन हजार से ज्यादा भवन हो गए है तैयार

कानून व्यवस्था में सुधार की दिशा में अहम कदम

अवैध कब्जों का यह मुद्दा राज्य में भू माफिया के बढ़ते प्रभाव से भी जुड़ा हुआ है जो राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण के चलते अपनी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. यह समस्या न केवल ग्रामीण इलाकों में बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी व्याप्त हो चुकी है. नामजद तीनो व्यक्ति फ़ौजदारी करने लगे। जब मैंने नोटिफाइड एरिया सन 1964-65 की नक़ल, छायाप्रति नक़ल आदेश 17 जनवरी वर्ष 1998 न्यायालय पंचम अपर सिविल जज बहराइच एवं सामान्य वाद संख्या 574/92 राम गुलाम बनाम अध्यक्ष नगर पालिका नानपारा संलग्न कर रहा हूँ.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले से अयोध्या के लिए चलेंगी 17 नई बस

इसके बाद भी सभी विरोध करने लगे और जमीन पर कब्जा करने लगे. इस पर पुलिस ने भाजपा नेता शिवा तिवारी समेत तीन नामजद और 100 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद अभियुक्त गिरफ्तार किए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में एक सख्त अभियान चलाया जाएगा. जिससे अवैध कब्जों को हटाने और जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से यह रूट होगा दो लेन, इन आठ सड़कों का भी होगा निर्माण

On

ताजा खबरें

IPL 2025: 8 साल में छोड़ दिया था घर, आज आईपीएल में है चमकता सितारा
यूपी में इस एक्स्प्रेस-वे के लिए बड़ी खबर, एयरपोर्ट से जोड़ेगा इन जिलों को, मिली मंजूरी
यूपी में अपने घर का ऐसे करें इंतजाम, कैंपस में ही होगा स्कूल, PM Aawas Yojna से उठा सकते हैं लाभ
लखनऊ में चाहिए अपना घर तो आइए इधर, रजिस्ट्रेशन चालू, सीएम योगी ने खुद किया उद्घाटन
यूपी में इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश! जाने मौसम का अपडेट
यूपी में राशन से लेकर हर यह काम होगा एक ही जगह, तीन हजार से ज्यादा भवन हो गए है तैयार
बस्ती के जिलधिकारी ने हसुआ लेकर काटा गेंहू, फोटो Viral
यूपी में इस रूट पर निरस्त रहेंगी यह ट्रेन, 22 दिनों तक चलेगा काम
यूपी में इस जिले से अयोध्या के लिए चलेंगी 17 नई बस
यूपी में 1007 ई-रिक्शा सीज, मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन जिलों में एक्शन