Mumbai Vs RCB: दोनों टीम की देखें प्लेइंग 11, यह टीम है सबसे मजबूत

आईपीएल 2025 में एक और बड़ा मुकाबला होने जा रहा है, जहां दो बड़ी टीमें—रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और फैंस के लिए यह मुकाबला कई वजहों से बेहद खास बन चुका है। एक तरफ रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की वापसी की खबर ने मुंबई इंडियंस के फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या जैसे दो भाइयों की भिड़ंत भी इस मैच को खास बना रही है।
मुंबई इंडियंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान यानी आठवें नंबर पर है, जबकि आरसीबी टॉप तीन में बनी हुई है। ऐसे में यह मुकाबला मुंबई के लिए बहुत ज्यादा अहम हो गया है। टीम का आत्मविश्वास टूटा हुआ दिख रहा था, लेकिन रोहित और बुमराह की वापसी से टीम में नई जान आ गई है।
मुंबई इंडियंस को मिली दो बड़ी खुशखबरी
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर ये है कि जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और इस मुकाबले में खेलने की संभावना काफी प्रबल है। जसप्रीत बुमराह हाल ही में टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उनकी नेट्स में गेंदबाजी करते हुए वीडियो भी वायरल हो चुकी हैं। उन्होंने अभ्यास के दौरान अच्छी लय में गेंदबाजी की और फिटनेस को लेकर अब कोई संदेह नहीं है।
वहीं दूसरी ओर, रोहित शर्मा जो पिछले मैच में घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, उन्होंने भी नेट्स में करीब 30 मिनट तक बल्लेबाज़ी की और अच्छे टच में नज़र आए। अगर यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं, तो मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों को मजबूती मिलेगी।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा की वापसी से ओपनिंग में बदलाव तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और रेयान रिकल्टन की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। इनके बाद विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन, मिचल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और विग्नेश पुथुर को टीम में शामिल किया जा सकता है। इनमें से कुछ खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
हार्दिक और कुणाल की टक्कर
इस मैच को खास बना रहा है एक पारिवारिक पहलू—हार्दिक पांड्या बनाम कुणाल पांड्या। जहां हार्दिक इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं, वहीं कुणाल आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं। दो भाई आमने-सामने होंगे और दोनों ही ऑलराउंडर हैं। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन अपने भाई पर भारी पड़ता है।
आरसीबी की मजबूत और स्थिर प्लेइंग 11
आरसीबी की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और उनके प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। विराट कोहली एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं, उनके साथ फिल सॉल्ट होंगे। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, कुणाल पांड्या, टीम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल और सुरेश शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम में रह सकते हैं।
RCB की टीम में संतुलन और आत्मविश्वास साफ देखा जा सकता है। उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं और विराट कोहली की अगुवाई में टीम विरोधियों पर भारी पड़ रही है।
मुंबई बनाम बैंगलोर का ऐतिहासिक मुकाबला
अगर इतिहास की बात करें तो अब तक आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से मुंबई इंडियंस ने 19 मैच जीते हैं जबकि आरसीबी ने 14 बार बाज़ी मारी है। आंकड़े मुंबई के पक्ष में हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा ज़रूर भारी लग रहा है।
क्या इस बार फिर होगा ‘रिटायर्ड आउट’ का प्रयोग?
पिछले कुछ मुकाबलों में एक नई रणनीति देखने को मिली है—रिटायर्ड आउट। खासकर तिलक वर्मा को पहले इस रणनीति के तहत बाहर भेजा गया था, जिससे यह बहस तेज़ हो गई थी कि टीम के लिए कब और कैसे यह रणनीति सही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन खिलाड़ी इस रणनीति का शिकार बनता है।
कौन मारेगा बाज़ी?
जहां एक ओर मुंबई इंडियंस की टीम अपने स्टार खिलाड़ियों की वापसी के बाद आत्मविश्वास से लबरेज़ है, वहीं दूसरी ओर आरसीबी की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। अगर रोहित और बुमराह पूरी लय में खेले, तो मुंबई इंडियंस के पास वापसी का सुनहरा मौका है। लेकिन अगर विराट कोहली का बल्ला चला, तो मैच का नतीजा कोई भी हो सकता है।