Vande Bharat नहीं इंडियन रेलवे की ये ट्रेन चलती है सबसे तेज,सुविधाये वंदे भारत से खास
Gatiman Express||देश मे लगातार वंदे भारत ट्रेनों की स्पीड पे काम किया जा रहा है लेकिन शायद आपको पता होगा देश मे सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत नहीं है वंदे भारत के पास वो ताकत है जिससे वो 180 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है लेकीन अभी तक ऐसे किसी रूट पे वंदे भारत का संचालन नहीं किया गया है जहा वंदे भारत अपनी पूरी ताकत से चल पाए।
आखिर क्यू नहीं चल पाती Vande Bharat अपनी पूरी तेजी से ?
वंदे भारत एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसमे ट्रेन के हर कोच मे एक पावर देने के लिए मोटर लगा हुआ है जिससे ट्रेन कम समय मे तेजी पकड़ लेती है और अभी वंदे भारत ट्रेनों की संचालन गति सीमा 160 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार है लेकिन किसी भी रूट पे ये अपनी पूरी पावर से नहीं चल सकती क्यू की रेल्वे की पटरिया अभी इतनी तेज स्पीड को नहीं झेल सकती देश मे अभी पटरियों की छमता पे काम किया जा रही हैवंदे भारत नहीं तो कोन से ट्रेन है सबसे तेज ?
देश मे सबसे तेज संचालित की जाने वाली ट्रेन गतिमान एक्स्प्रेस है बल्कि ये ट्रेन 2016 से ही देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों मे से एक है और यात्रियों को कम समय मे ही अपने गंतव्य तक पहुचा देती है ये ट्रेन नई दिल्ली से झांसी के बीच चलती है ये ट्रेन पहले नई दिल्ली से सिर्फ आगरा के बीच ही चलती थी लेकिन फिर इसे दो साल बाद झांसी तक बढ़ा दिया गया ये ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है देश मे फिलहाल तेजी मे संचालित करने वाली ट्रेन गतिमान एक्स्प्रेस है