इमरान खान बोले- हम पहले नहीं करेंगे युद्ध की शुरुआत
समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने कहा कि ‘पाकिस्तान पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा.’ लाहौर में सिख समुदाय के कार्यक्रम में इमरान ने कहा कि ‘हम दोनों (भारत और पाकिस्तान) परमाणु संपन्न देश हैं. अगर तनाव बढ़ता है तो हालात खतरनाक होंगे. इमरान ने कहा कि ऐसा कुछ भी हमारी ओर से पहले नहीं होगा.’
इससे पहले अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में इमरान खान ने कहा था कि अब पाकिस्तान भारत से कोई बातचीत नहीं करेगा. उन्होंने कहा था कि अब भारत से बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है.
वहीं बीते दिनों पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख अहमद रशीद ने कहा था कि अक्टूबर या उसके बाद के महीनों में भारत और पाकिस्तान के बीच ‘युद्ध’ हो सकता है.
इसके साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर भारत, जम्मू और कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करे तो उनका देश, बातचीत के लिए तैयार हो सकता है. उन्होंने कहा था कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है.
ताजा खबरें
About The Author