Lok Sabha Election 2024: हरीश द्विवेदी के नामांकन में BJP का शक्ति प्रदर्शन, जातीय गणित साधने पहुंचे ये दिग्गज नेता
Basti Lok Sabha Chunav 2024

नामांकन के बाद इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कुछ लोग जिहाद की बात कर रहे यह देश किसी फतवे और फरमान से नही बाबा साहब के संविधान से चलता है. ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास से चलता है फतवे और जिहाद के दिन चले गए है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पर लोधी, गौरी मुगलों का शासन नहीं भारत की चुनी हुई एक लोकतांत्रिक सरकार द्वारा शासन होता है. पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ जनता को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, 10 करोड़ पक्के मकान बनवाये. 1 करोड़ बहाने लखपति दीदी बनी अब 3 करोड़ बहने और बनेंगी. तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था भारत बनेगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष के लोग जाति के नाम पर भारत को बांटना चाहते हैं देश का हर जाति मुसलमान वर्ग मोदी के साथ खड़ा है. एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण किसी ने अगर छीना तो वह कांग्रेस पार्टी ने छीना. चाहे वो तेलंगना कर्नाटक आंध्र प्रदेश की बात होबीजेपी आएगी तो उनका आरक्षण दिलाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
