Sleeper Vande Bharat में होगी ये खासियत, पैसेंजर्स को मिलेगा खास ट्रीटमेंट, पुरानी ट्रेन से होगी अलग

Sleeper Vande Bharat Express: वंदे भारत का क्रैज़ लगातार भारत मे बढ़ता जा रहा है देश की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 मे हरी झंडी दिखाई थी फिलहाल देश मे 54 वंदे भारत संचालित की जा रही है जिनमे कई रूटों पर वंदे भारत वेटिंग मे चल रही है तो कई रूटों पर वंदे भारत आधी भी नहीं भर रही है जल्द ही देश मे स्लीपर वंदे भारत का भी परिचालन होने वाला है जिससे अब वंदे भारत ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा जल्दी और आरामदायक होगी आज आपको बताते है क्या खास होने वाला है देश की पहली स्लीपर वंदे भारत मे
यात्रीयों के सुरक्षा के लिए खास इंतजाम
यात्रियों को किसी प्रकार की कोई भी दिकत न हो इसके लिए इंडियन रेल्वे ने पूरे प्रयास किए है जो की आपको इस आर्टिकल मे बताया भी जाएगा स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मे ट्रेन के स्टेशन से चलते ही ऑटोमैटिक दरवाजे बंद हो जाएंगे जिससे दरवाजे के पास जो लोग खड़े होते थे और दुर्घटना का सिकार होते थे अब यह नहीं होगा हर कोच मे cctv कैमरा लगाया गया है जिससे कहा पर क्या हो रहा है वो सब रिकार्ड होता रहेगा. आप अपने सीट से देख पाएंगे की शौचालय खाली है या नहीं लाल और हरी लाइट से आप ये देख सकेंगे.
ट्रेन के अंदर होगी अनाउन्स्मेन्ट
Read Below Advertisement
खाने की व्यवस्था के लिए होगा एक अलग कोच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्लीपर वंदे भारत मे एक कोच होगा जिसमे रेस्टोरेंट जैसे टेबल लगे रहेंगे जिससे यात्री यहा पर आके अपने भोजन का लुत्फ उठा सकते है इस ट्रेन मे आपको वेज और नानवेज दोनों का ऑप्शन दिया जाएगा खाने का पैसा आपके टिकट मे पहले से रहेगा अगर आप भोजन नहीं करना है तो आप टिकट करते वक्त ही नो फूड पे क्लिक कर के अपना टिकट बुक कर सकते है.