Sleeper Vande Bharat में होगी ये खासियत, पैसेंजर्स को मिलेगा खास ट्रीटमेंट, पुरानी ट्रेन से होगी अलग

Sleeper Vande Bharat में होगी ये खासियत, पैसेंजर्स को मिलेगा खास ट्रीटमेंट, पुरानी ट्रेन से होगी अलग
Sleeper vande Bharat

Sleeper Vande Bharat Express: वंदे भारत का क्रैज़ लगातार भारत मे बढ़ता जा रहा है देश की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 मे हरी झंडी दिखाई थी फिलहाल देश मे 54 वंदे भारत संचालित की जा रही है जिनमे कई रूटों पर वंदे भारत वेटिंग मे चल रही है तो कई रूटों पर वंदे भारत आधी भी नहीं भर रही है जल्द ही देश मे स्लीपर वंदे भारत का भी परिचालन होने वाला है जिससे अब वंदे भारत ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा जल्दी और आरामदायक होगी आज आपको बताते है क्या खास होने वाला है देश की पहली स्लीपर वंदे भारत मे 

यात्रीयों के सुरक्षा के लिए खास इंतजाम 

यात्रियों को किसी प्रकार की कोई भी दिकत न हो इसके लिए इंडियन रेल्वे ने पूरे प्रयास किए है जो की आपको इस आर्टिकल मे बताया भी जाएगा स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मे ट्रेन के स्टेशन से चलते ही ऑटोमैटिक दरवाजे बंद हो जाएंगे जिससे दरवाजे के पास जो लोग खड़े होते थे और दुर्घटना का सिकार होते थे अब यह नहीं होगा हर कोच मे cctv कैमरा लगाया गया है जिससे कहा पर क्या हो रहा है वो सब रिकार्ड होता रहेगा. आप अपने सीट से देख पाएंगे की शौचालय खाली है या नहीं लाल और हरी लाइट से आप ये देख सकेंगे.  

ट्रेन के अंदर होगी अनाउन्स्मेन्ट

Read Below Advertisement

ट्रेन जब भी अपने अगले स्टेशन पे पहुचने वाली होगी तब ट्रेन के अंदर आवाज के जरिए अनाउन्स्मेन्ट किया जाएगा और वही आपको कोच के अंदर ही डिस्प्ले होगा की आप कहा तक पहुचे है और कितना किलोमीटेर बाकी है अगले स्टेशन के लिए और आप इसी डिस्प्ले से ट्रेन की स्पीड भी देख सकेंगे 

खाने की व्यवस्था के लिए होगा एक अलग कोच 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्लीपर वंदे भारत मे एक कोच होगा जिसमे रेस्टोरेंट जैसे टेबल लगे रहेंगे जिससे यात्री यहा पर आके अपने भोजन का लुत्फ उठा सकते है इस ट्रेन मे आपको वेज और नानवेज दोनों का ऑप्शन दिया जाएगा खाने का पैसा आपके टिकट मे पहले से रहेगा अगर आप भोजन नहीं करना  है तो आप टिकट करते वक्त ही नो फूड पे क्लिक कर के अपना टिकट बुक कर सकते है. 

 

 

On

ताजा खबरें

जम्मू-कश्मीर के रजौरी में पाकिस्तान की नापाक हरकत, कई इलाकों में भारी गोलाबारी की खबर
यूपी के इस रेलवे स्टेशन का जल्द काम होगा पूरा, यात्रियों को मिलेगी यह खास सुविधा
पाकिस्तान की अंदरूनी लड़ाई और झूठे दावों की हकीकत: जानिए सच क्या है
इस शहर में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, आग लगने से 3 लोग घायल
IPL 2025 एक हफ्ते के लिए सस्पेंड, BCCI का बड़ा फैसला – नए वेन्यू और शेड्यूल जल्द होंगे घोषित
अब पाकिस्तान में नहीं होगा PSL! मैदान पर धमाका और बढ़ती जंग की आहट ने उड़ाए PCB के होश
यूपी के 25 लाख किसानों को मिलेगा यह फायदा, सीएम योगी ने किया ऐलान
यूपी में जल्द शुरू होगा इस सिक्सलेन पुल पर यातायात, बंद हो जाएगा यह पुल
यूपी के 7 एयरफोर्स स्टेशन हाई अलर्ट पर
यूपी में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से प्रदेश में बढे़गा रोजगार - मुख्यमंत्री योगी