Covishield लगवाने वालों को सच में है हार्ट अटैक का खतरा? जानें- क्या कहता है विज्ञान

Covishield लगवाने वालों को सच में है हार्ट अटैक का खतरा? जानें- क्या कहता है विज्ञान
Covishield Vaccine

कोविशील्ड वैक्सीन के निर्माता ने लंदन की कोर्ट में खुद यह बात कबूली है कि उनकी वैक्सीन लेने के बाद हो सकता है हार्ट अटैक के चांसेस बढ़ जाएं क्योंकि ब्लड क्लॉटिंग की समस्या आम हो गई है. आप सभी ने यह बात नोटिस की होगी कि कोविड  के बाद हार्ट अटैक की प्रॉब्लम बढ़ गई है.  पांच लोगो में से एक की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है. 

क्या यह कोविड वैक्सीन की वजह से हुआ है ?  
AstraZeneca से मिलकर Oxford University ने इस वैक्सीन को तैयार किया था और इंडिया में सीरम इंस्टिट्यूट ने इसको बनाया था.
अब इस वैक्सीन को लेने के बाद TTS की मात्रा आपके शरीर में बढ़ती है. TTS का फुल फॉर्म है Thrombosis with Thrombocytopenia Syndrome, Thrombosis का मतलब होता है कि ब्लड क्लॉटिंग या खून के थक्के बन जाना, Thrombocytopenia‌ का मतलब है प्लेटलेट काउंट कम होना. यह दोनों ही हार्ट अटैक को प्रेरित करते हैं. यह बहुत ही रेयर सिंड्रोम है और बहुत ही रेयरली मिलते हैं, पर यह हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के मामले में Supreme Court ने दिया बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों पर नहीं लिया जा सकता एक्शन

Thrombosis with Thrombocytopenia Syndrome का सिंप्टम्स है :- 

सर दर्द होना, धुंधली दिखना, सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द होना, पैरों में सूजन आना, पेट में दर्द. 
अगर आपको भी यहां सारे सिम्टम्स हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, और अपने सेहत का ध्यान रखें रोज एक्सरसाइज और योगा करें.

On