PM मोदी का जन्मदिन : 14 से 20 तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलायेगी भाजपा

बस्ती Basti . भारतीय जनता पार्टी (Bjp) समूचे प्रदेश (Uttar Pradesg) में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलायेगी.
Basti bjp के पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को अभियान के जिला सयोंजक अमित शुक्ल एवम जिला सह सयोंजक अभिनव उपाध्याय ने सेवा सप्ताह को सफल बनाने के लिए पाँचों विधानसभा के प्रभारियों की घोषणा किया.
इनमें सरोज मिश्र – बस्ती सदर, विमलेंद्र सिंह हरैया, गौरव त्रिपाठी कप्तानगंज, रविचन्द्र पांडेय- महादेवा और मनोज कुमार को रुधौली का दायित्व सौंपा गया है.
Read Below Advertisement
BJP जिला संयोजक बोले-
जिला संयोजक अमित शुक्ल ने बताया कि यह अभियान बस्ती जिले में संगठन के सभी मण्डलों में निर्धारित तिथियों पर सम्पन्न होना है , सेवा सप्ताह अभियान के सह सयोंजक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Moid) के आगामी तिथि 17 सितम्बर के जन्मदिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर सात दिनों का सेवा सप्ताह कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है .
बताया कि 14 सितम्बर को सभी मण्डलों में बृद्धा आश्रम , वन वासी कल्याण आश्रम , अनाथ आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण , 15 सितम्बर को सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर सभी मण्डलों के प्रमुख बाजारों में जन जागरण, जन सम्पर्क अभियान, 16 सितम्बर को गौसेवा कार्यक्रम सभी मण्डलों के गौशालाओ में , चन्दन टीका लगाकर चारा खिलाना , चना , गुड़ घास खिलाया जायेगा.
-(1).png)
PM Modi के जन्मदिन पर यह है BJP की योजना
17 सितम्बर को प्रातः 6 से 8 बजे तक सभी मण्डलों में विद्यालय , स्टेडियम , पार्क एवम समाजिक संस्थाओं में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत योग कराना , सायं 3 बजे से 5 बजे तक अपने मण्डलों में सी एस सी और पी एस सी अस्पतालों पर फल वितरण 18 सितम्बर को सेवा बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण, 19 को जल सरंक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर स्थानीय महाविद्यालयो एवम शैक्षिक संस्थाओं पर विचार गोष्ठियों का आयोजन एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं.
20 सितम्बर को मण्डल में ग्राम स्तर पर जलाशयों में स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे .
तैयारी बैठक में नगर मण्डल के संयोजक राजन ठाकुर , बस्ती सदर शिव प्रसाद चौधरी , नगर अध्यक्ष राजन मिश्र , बहादुरपुर मंडल के सयोंजक श्रुति अग्रहरि , मुंडेरवा के सयोंजक कुलदीप शर्मा , हरैया मडल के सयोंजक अतुल तिवारी , साउघाट इंद्रजीत चौहान आदि लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: खराब पड़े हैं 30 सरकारी नलकूप, नहरों में नहीं है पानी