Tech Tips: कही आपका भी फोन तो नहीं है हैक,इस तरह करे चेक
.jpg)
आज के जनरेशन में मोबाइल फोन सभी के पास है, बच्चे, बूढ़े, जवान हर कोई मोबाइल फोन का बखूबी इस्तेमाल कर रहा है।
लेकिन अगर हम आपको यह बताएं कि आपका मोबाइल फोन हैक है या फिर हैक हो सकता है, तो आप थोड़े से घबरा सकते हैं। आज के नए टेक्नोलॉजी ऐसी हो गई है कि अगर आपका फोन हैक है तो आपको पता नहीं चलेगा, लेकिन आपकी पर्सनल डाटा लीक हो सकती है।
आपका मोबाइल फोन हैक है या नहीं इसको चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के डायल में जाना है और टाइप करना है *#21# , अगर आपका फोन के डिस्प्ले पर फॉरवर्डिंग दिखाई दे रहा है तो आपका फोन हैक हो चुका है और आपकी पर्सनल डाटा लीक हो रही है।
इसे बंद करने का तरीका बहुत ही आसान है, आप डायल करें ##002# इसके बाद आपके फोन में जो भी फॉरवर्डिंग है सब कुछ बंद हो हो जाएगा और आपका फोन सुरक्षित होगा।

घर में अगर आपके छोटे बच्चे हैं और आपका फोन इस्तेमाल करते हैं तो थोड़े सावधान हो जाए , उन एप्स पर आप प्राइवेसी लगा ले जिसमें आपके पर्सनल डाटा है या जैसे फेसबुक, गूगल, क्रोम पे आने वाले लिंक जिसे क्लिक करने से आपके फोन का डाटा कहीं फॉरवर्ड हो जाए।