यूपी में जल्द शुरू होगा प्री-मानसून, मौसम विभाग ने बताई यह बात

यूपी में जल्द शुरू होगा प्री-मानसून, मौसम विभाग ने बताई यह बात
UP Weather

यूपी में सर्दी के मौसम में ही गर्मी का प्रचंड प्रकोप दिखा यह प्रकोप इतना भयंकर की लगातार अप्रैल और मई में समस्या में समस्या पैदा कर दिया. जिससे गर्मी की तेवर बढ़ गई. मौसम विभाग एक्सपर्ट के अनुसार कुछ राज्यों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का रुख रहेगा. 

यूपी में शुरू हुआ प्री मानसून, असर का कहर 

यूपी के अब कई जिलों में सूर्य का कहर आग उबल रहा पिछले 24 घंटे के अंतराल में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अरब सागर से आने वाली हल्की ठंडी हवाएं बादल की आवागमन से शुक्रवार के दिन नम हवा बनी रही. लखनऊ और कानपुर में नमी बढ़ने से उमस से परेशान लोग पीड़ित है दिन प्रतिदिन सुबह और रात में हल्की ठंड का एहसास सिर्फ बना रहता है शाम को चली नम हवाएं मौसम को खुशनामा बना देती है

यह भी पढ़ें: यूपी में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था हॉस्पिटल, डिप्टी CMO ने किया सील

लेकिन यह पल बस कुछ ही सेकंड के लिए महसूस होता है विभाग के अनुसार तेज हवा और प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरावट हो सकती है यह आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है. लेकिन दोपहर का समय किसी अग्नि परीक्षा से और चटक धूप का असर रहता है जिससे पूरे प्रदेश में गर्मी और बढ़ाने की संभावना है. सीएसए मौसम विज्ञान केंद्र में तापमान 38.2 तथा न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस पर मोहर लगाया गया है. आगे उन्होंने बताया वातावरण में नमी का अधिकतम प्रतिशत 55 होता है जबकि इसे सामान्य 40 या 45% के बीच में होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ADG ने लिया जायज़ा

सूर्य का प्रचंड तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचेगा

हाल में ही प्री मानसून ने अपने कहर का दस्तक जताने का प्रयास जताया हैं. अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम में हल्की गुलाबी ठंड बनी रहेगी लेकिन दिन में धूप का कहर जारी रहेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ भी गिरावट हो सकता है लेकिन बारिश की कोई भी संभावना इधर नहीं है. नमी का न्यूनतम प्रतिशत 30 से 33 दर्ज किया गया है पश्चिमी और दक्षिणी दिशा में 3.5 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलती रहेगी

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बिना अनुमति हो रही थी प्लॉटिंग, काकोरी में एलडीए का बुलडोजर गरजा

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने कहा कि अगले 5 दिनों में हल्के से मध्यम बादल के रंग छाए रहेंगे इसी बीच शनिवार को तेज हवाओं का तेज गरज और चमक बिजली धूल से भरी आंधी और साथ में स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है. आगरा में मौसम का मिजाज शुक्रवार के दिन कई बार हेर-फेर किया तेज धूप निकलने के बाद बारिश के बादल छाए और जमकर बूंदाबादी हुई सुबह के समय गर्मी महसूस हुई और दोपहर में तापमान बढ़ गया. मौसम विभाग का पूरा अनुमान है तेज धूप निकलेगी दिन का तापमान बढ़ेगा दोपहर में सूर्य का कहर 40 डिग्री सेल्सियस से भी पर हो सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में CRIF फंड से 10 बड़े पुलों का निर्माण जल्द शुरू होगा

On