यूपी में जल्द शुरू होगा प्री-मानसून, मौसम विभाग ने बताई यह बात
.png)
यूपी में सर्दी के मौसम में ही गर्मी का प्रचंड प्रकोप दिखा यह प्रकोप इतना भयंकर की लगातार अप्रैल और मई में समस्या में समस्या पैदा कर दिया. जिससे गर्मी की तेवर बढ़ गई. मौसम विभाग एक्सपर्ट के अनुसार कुछ राज्यों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का रुख रहेगा.
यूपी में शुरू हुआ प्री मानसून, असर का कहर
यूपी के अब कई जिलों में सूर्य का कहर आग उबल रहा पिछले 24 घंटे के अंतराल में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अरब सागर से आने वाली हल्की ठंडी हवाएं बादल की आवागमन से शुक्रवार के दिन नम हवा बनी रही. लखनऊ और कानपुर में नमी बढ़ने से उमस से परेशान लोग पीड़ित है दिन प्रतिदिन सुबह और रात में हल्की ठंड का एहसास सिर्फ बना रहता है शाम को चली नम हवाएं मौसम को खुशनामा बना देती है
.png)
लेकिन यह पल बस कुछ ही सेकंड के लिए महसूस होता है विभाग के अनुसार तेज हवा और प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरावट हो सकती है यह आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है. लेकिन दोपहर का समय किसी अग्नि परीक्षा से और चटक धूप का असर रहता है जिससे पूरे प्रदेश में गर्मी और बढ़ाने की संभावना है. सीएसए मौसम विज्ञान केंद्र में तापमान 38.2 तथा न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस पर मोहर लगाया गया है. आगे उन्होंने बताया वातावरण में नमी का अधिकतम प्रतिशत 55 होता है जबकि इसे सामान्य 40 या 45% के बीच में होना चाहिए.
Read Below Advertisement
सूर्य का प्रचंड तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचेगा
हाल में ही प्री मानसून ने अपने कहर का दस्तक जताने का प्रयास जताया हैं. अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम में हल्की गुलाबी ठंड बनी रहेगी लेकिन दिन में धूप का कहर जारी रहेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ भी गिरावट हो सकता है लेकिन बारिश की कोई भी संभावना इधर नहीं है. नमी का न्यूनतम प्रतिशत 30 से 33 दर्ज किया गया है पश्चिमी और दक्षिणी दिशा में 3.5 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलती रहेगी
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने कहा कि अगले 5 दिनों में हल्के से मध्यम बादल के रंग छाए रहेंगे इसी बीच शनिवार को तेज हवाओं का तेज गरज और चमक बिजली धूल से भरी आंधी और साथ में स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है. आगरा में मौसम का मिजाज शुक्रवार के दिन कई बार हेर-फेर किया तेज धूप निकलने के बाद बारिश के बादल छाए और जमकर बूंदाबादी हुई सुबह के समय गर्मी महसूस हुई और दोपहर में तापमान बढ़ गया. मौसम विभाग का पूरा अनुमान है तेज धूप निकलेगी दिन का तापमान बढ़ेगा दोपहर में सूर्य का कहर 40 डिग्री सेल्सियस से भी पर हो सकता है.