गोरखपुर में इस चौक से हटेंगी दुकानें और होटल, 35 करोड़ से बनेगा यह खास भवन
-(1).png)
गोरखपुर में शहर का नक्शा बदलने के लिए अहम फैसला लिया गया है. जल्द ही शास्त्री चौक का कायाकल्प बदलने वाला है सूत्रों के मुताबिक इसकी सूरत पूरी तरह बदल दी जाएगी. ऐतिहासिक मरम्मत जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य योजना शामिल है
बदलेगी गोरखपुर की तस्वीर
यूपी के गोरखपुर जिले में शहर का विकास स्थानीय लोगों में सहूलियत महसूस होगी. इसमें पैदल यात्री और साइकिल से चलने वालों के लिए और फुटपाथ पर कार्य कर रहे पार्किंग जैसी समेत व्यवस्था दी जाएगी इस परियोजना का लाभ आधी आबादी को मिलेगा. गोरखपुर के शास्त्री चौक की तस्वीर कुछ दिन बाद बदल जाएगी नगर निगम ने विद्युत वितरण, दुकान, होटल, कार्यालय समेत कई चीजों को हटाएगा.
जगह मिलने पर एक आधुनिक मल्टी कंपलेक्स व मनी ऑडिटोरियम का निर्माण का फैसला लिया गया है. इस योजना में लगभग 30 से 35 करोड रुपए खर्च होंगे जिसकी तैयारी कर ली गई है. इस फैसले में नगर निगम ने नवीन भवन से सेट क्षेत्र के आसपास ट्रांसपोर्ट कार्यालय, विद्युत वितरण खंड कार्यालय, चंद्रलोक लॉज, स्टोर, ट्रांसपोर्ट कार्यालय और होटल मयूर मेडिकल कई दुकानों को हटाया जाएगा. लेकिन जनता के हित में बैठक के दौरान एक निर्णय लिया गया विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए सब स्टेशन का एक हिस्सा यथावत रहेगा.
Read Below Advertisement
गोरखपुर स्मार्ट सिटी योजना, नगर निगम का प्रयास
अभियंता ओम प्रकाश यादव ने कहा कायाकल्प सुधारने के लिए बेसमेंट में 28 कारों की पार्किंग होगी. बोतल पर 16 दुकान और पहले मंजिल पर 10 कार्यालय वी दूसरी मंजिल पर 261 सीट का वत अनुकूलित मिनी ऑडिटोरियम का निर्माण होगा. गोरखपुर शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए शास्त्री चौक पर एयर प्यूरीफायर रखा जाएगा. 40 वर्ग मीटर क्षेत्र में यह यूनिट काम करेगी तथा हवा से प्रदूषक तत्वों को फिल्टर करके स्वच्छ हवा स्थानीय लोगों को प्रदान करेगी बाय गुणवत्ता में सुधार होगा और पूरा शहर प्रदूषण मुक्त बनने में कामयाबी हासिल करेगा.
इसी बीच मुख्य अभियंता चौहान ने बताया इस परिसर में 150 किलोमीटर क्षमता का भूमिगत रेन वाटर टैंक भी रखा जाएगा. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोकरवाल ने बताया 30 से 32 प्रभावित दुकानदारों और होटल लान संचालकों को मैं परिसर में प्राथमिकता से दुकान मिल पाएंगी. कार्यदायी संस्था ने दुकानों की संख्या बढ़ाने और बैंक ऑफिस के लिए अलग-अलग स्थान का जगह दिया गया है. अब गोरखपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने बेहतर प्रयास किया है सड़क चौड़ीकरण पार्किंग व्यवस्था पैदल पथ निर्माण हरियाली बढ़ाने के लिए ऐसे तमाम योजनाएं शहर की सूरत में बदलाव और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी.