यूपी के इस जिले में 100 दुकानें और मकान पर चलेगा बुलडोजर, सड़क होगी चौड़ी

यूपी के इस जिले में 100 दुकानें और मकान पर चलेगा बुलडोजर, सड़क होगी चौड़ी
Varanasi News

यूपी के कई जिलों में बुलडोजर एक्शन अभी भी जारी है. सरकार का मानना है शहर का विकास के साथ-साथ अतिक्रमण को हटाना बेहद आवश्यक है इसलिए सरकार ने लगातार स्थानीय लोगों से भी अपील किया कि चिन्हित जगह पर अतिक्रमण न करें वरना बुलडोजर एक्शन जारी होगा. 

यूपी के इस जिले में होगा बुलडोजर एक्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में परियोजना के गलियारों में लगभग 100 मकान को तोड़े जाने की योजना बनाई गई है. इसमें 80 दुकान भी सड़क के किनारे शामिल है. काशी नगर में तीन सड़क कचहरी से संदहा, पांडेयपुर से रिंग रोड व पड़ाव से टेंगरा मोड के किनारे का यह पूरा मामला है. इस शहर का चौड़ीकरण करने के लिए बजट सरकार ने जारी कर दिया है अब अगले कुछ दिनों में ही काम शुरू कर दिया जाएगा इसके बाद अब इन तीन सड़कों का कायाकल्प करने के लिए चौड़ीकरण के साथ-साथ औद्योगिक गलियारों में भी विकास होगा.

शासन के द्वारा इसका कायाकल्प बदलने के लिए 167 करोड रुपए का बजट धरातल पर रखा गया है. इन दुकानों को और घरों को हटाने से श्रद्धालुओं की आवाजाही और क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित होगा. इस कार्रवाई से प्रभावित दुकानें और मकान स्वामियों को स्थान और उचित मुआवजा प्रदान करने की योजना पर बात चल रही है इस प्रक्रिया में कुछ विवाद और विरोध भी सामने आ चुके हैं. इस सड़क चौड़ी होने से बड़ी गाड़ियों के आने-जाने और जाम की समस्या का निस्तारण होगा और बड़ी कामयाबी हासिल होगी. 

यह भी पढ़ें: यूपी में हाईवे के 60 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर यूपीसीडा का कड़ा कदम, 90 लोगों को नोटिस

जाम की समस्या होगी खत्म, सड़क लोड में गिरावट

बनारस में बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई से 100 घर और 80 दुकानों पर संकट आ चुका है. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी इस कार्रवाई के दौरान सैकड़ो की संख्या में मकान और दुकान ध्वस्त होंगे उनके मुआवजे की राशि भुगतान के साथ ही सड़कों के चौड़ीकरण का काम अगले दिनों में होना है. इसी बीच पुलिस लाइन से पांडेपुर तक चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा स्थानीय लोगों को इस जमीन पर काम जल्दी देखने को मिल पाएगा.  लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के.के सिंह नहीं बताया सड़क चौड़ीकरण करने का काम शुरू हो चुका है.

इस निर्माण का कार्य लगभग 2 साल में होना सुनिश्चित किया गया है. 7 से 10 मीटर के बीच सड़क चौड़ी करने की तैयारी और व्यापारियों की सहमति बन गई है. पात्र लोगों को मुआवजे की राशि का भुगतान उनके खाते तक पहुंचेगी. कैबिनेट बैठक में इसकी मोहर लग गई है फाइल आगे बढ़ाई जा चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार इस दिशा में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है उन्होंने एक बैठक के दौरान इसकी प्रगति जानी थी क्योंकि इन सड़कों पर लोड बहुत ज्यादा था. रामनगर से चंदौली और बिहार रोड पर लोड बहुत ज्यादा है. इसके साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।