यूपी के बस्ती में इस रूट की सड़क होगी चौड़ी, पूरे शहर की जाम की समस्या होगी खत्म ?
दुकानदारों के सड़क व फुटपाथ पर कर लिए गए अतिक्रमण से शहर में लग रहा जाम !
शहर की सड़कों पर फैला अतिक्रमण लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। उल्टे .सीधे खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर लगे सामान की वजह से शहर में अक्सर जाम लग जाता हैए जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जाम की समस्या आम है।
ट्रैफिक सिस्टम के हाल हुए बेहाल
शहर में रहने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। नगर पालिका एवं अन्य विभागों के सहयोग से यहां हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर जाम की समस्या हल कराने का प्रयास किया जायेगा। यहां का चौपट ट्रैफिक सिस्टम इसकी मुख्य वजह है। दरअसल शहर के प्रमुख बाजारों की बात करें तो रेलवे रोड, अस्पताल चौराहा, रोडवेज, मंगलबाजार, दक्षिण दरवाजा, मालवीयर रोड आदि ऐसे प्रमुख बाजार हैं जहां हमेशा भीड़भाड़ रहती है। इनमें से किसी भी बाजार में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। लिहाजा लोग सड़क किनारे ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इसके अलावा दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा है। सड़क किनारे तक दुकानों का सामान रखा हुआ आसानी से देखा जा सकता है। जिस कारण शहर में जाम की समस्या होती है।
गांधीनगर की सड़क होंगी चौड़ी
शहर का मुख्य मार्ग गांधीनगर पर आवागमन में सहूलियत और यातायात सुगम बनाने लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने लगभग 90 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। शासन से प्रस्ताव पास होने पर काम शुरू हो जाएगा। अधीक्षण अभियंता एके वर्मा का कहना है कि प्रस्ताव शासन पास के विचाराधीन है। अमहट पुराने पुल से कम्पनी बाग, गांधी नगर, रोडवेज, जिला अस्पताल चौराहा होते हुए मुख्य मार्ग कांटे पर संतकबीरनगर की सीमा से मिलता है। इसकी लंबाई लगभग 26.2 किलोमीटर है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण शास्त्री चौराहा, कम्पनी बाग चौराहा, रोडवेज तिराहा, अस्पताल चौराहे पर अक्सर जाम लगा रहता है। जिसके कारण आने जाने वालो लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
आए दिन के जाम की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। अवर अभियंता अभिषेक सिंह ने बताया कि अमहट पुराने पुल से लेकर प्लास्टिक काम्पलेक्स तक सड़क 15-16 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। इसके बाद सड़क की चौड़ाई 10 मीटर हो जाएगी। सड़क पर पड़ने वाले पेड़ों व जलकल की पाइप लाइन को स्थानांतरित करने के लिए संबंधित विभाग से इस्टीमेट मांगा गया है। अमहट पुराने पुल से जिला अस्पताल चौराहे तक मुख्य बाजार है।काफी समय हो गया है इसको चौड़ीकरण नहीं किया गया है। शहर की मुख्य मार्ग होने के कारण इस पर यातायात का काफी दबाव रहता है।
सड़क का चौड़ीकरण होने से काफी हद तक लोगों को जाम से निजात मिल सकेगा। संकरी सड़कों पर अतिक्रमण के चलते वाहन आसानी से नहीं निकल पाते। इस बीच कोई चार पहिया वाहन आ जाए तो हालात ही बदल जाते हैं। बाजारों में काफी काफी दूर तक जाम लग जाता है। स्कूलों की छुट्टी और शाम के समय तो इन बाजारों की हालत बेहद खराब होती है। घंटों की मशक्कत के बाद बमुश्किल लोग अपने मुकाम तक पहुंच पाते हैं। ऐसा नहीं है कि जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगी होती। जहां तहां चौराहों पर पुलिस कर्मी नजर तो आते हैं। लेकिन जाम खुलवाने को लेकर उन्हें कोई सरोकार नहीं रहता।