प्राथमिक शिक्षक संघ संरक्षक अभिमन्यु तिवारी का शिक्षकों ने किया स्वागत

बस्ती . उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी ने शनिवार को शिक्षक संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं समाज के विभिन्न वर्गो के लोगोें से भेंट किया. उन्होने संघ पदाधिकारियों का आवाहन किया कि पुरानी पेंशन नीति बहाली सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में 15 नवम्बर को आयोजित प्रदेश स्तरीय धरने में अनिवार्य रूप से हिस्सेदारी का आग्रह किया.
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने उन्हें धरने की सफलता के लिये की जा रही तैयारियों से अवगत कराया. इसी कड़ी में संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी से उनके कार्यालय पर जाकर शिष्टाचार भेंट किया.
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी का फूल मालाओें के साथ स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल कुमार शुक्ल, सूर्य प्रकाश शुक्ल, आशुतोष पाण्डेय, राजेश यादव, अष्टभुजापति त्रिपाठी, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, विजय द्विवेदी, बाल्मीक सिंह, विपिन तिवारी, मार्कण्डेय राय के साथ ही अनेक शिक्षक एवं विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे.