बस्ती के 126 गांव होंगे अयोध्या में शामिल, विकास क्षेत्र के सीमा विस्तार का प्रस्ताव स्वीकृत

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शुक्रवार को मंत्रिपरिषद ने अयोध्या विकास क्षेत्र का सीमा विस्तार करते हुए नगर निगम अयोध्या, नगर पंचायत भदरसा, जनपद अयोध्या तथा नगर पालिका परिषद नवाबगंज, जनपद गोण्डा के सम्पूर्ण क्षेत्र सहित जनपद अयोध्या के 154 राजस्व ग्राम, जनपद गोण्डा के 63 राजस्व ग्राम एवं जनपद बस्ती के 126 राजस्व ग्राम सहित कुल 343 राजस्व ग्रामों के सम्पूर्ण क्षेत्र को सम्मिलित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है.
अयोध्या विकास क्षेत्र के सीमा विस्तार से इन क्षेत्रों का निरन्तरता की दृष्टि से सुनियोजित विकास सम्भव होगा. इन क्षेत्रों के अयोध्या विकास क्षेत्र में सम्मिलित होने से विश्व की धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी अयोध्या के प्राचीन पुरातात्विक महत्व के क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी अभीष्ट पहचान संभव होगी.
यह भी पढ़ें: यूपी के इन 13 जिलों में नए मेडिकल कॉलेजों की होगी स्थापना, योगी मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
Read Below Advertisement
बस्ती के ये गांव होंगे अयोध्या में शामिल
परसरामपुर ब्लॉक : हैदराबाद, जगन्नाथपुर, जोगापुर, परवरपारा, शेरपुर, रिधौरा, कंचनपुर, पिकौरा, शिवपुर, मिर्ज़ापुर और माचा व अन्य.
विक्रमजोत ब्लॉक : सीतारामपुर, कल्यानपुर, गौरियानैन, विक्रमजोत, फूलडीह, बाघानाला, पटखापुर, उदयपुर खुर्द, बछईपुर, कलन्दरहा, धुसैनिया, हियारूपुर, सरसंडा, चिरिहवा, पचवस, सरनपुर, लालपुर, भौसिया, त्रिलोकपुर, कन्हईपुर, सहजौरा पाठक, बड़ा गांव, चकिया, संगतपुर, भरथापुर, रायपुर, छतौना, नेतवर पट्टी, संदलपुर, पकड़ी संग्राम, आइलिया, पूरेमोती, जगन्नाथपुर, चौरा, सुखरामपुर, सलेमपुर, पूरे गंगाराम, काजीपुर, पूरे चेतन, पकड़ी संग्राम, आराजी डूही, पूरे सोन, नैपुरा, पिपरी संग्राम, पूरे संग्राम, पिकौरा चौबे, माझा भटना, लकड़ी पाण्डे, सोहगिया, जोत आसरे, गंगापुर पांडे, देवखर, हिलसी, गोपालपुर, लखना, गोपालपुर पाण्डे, नरसिंहपुर, सौरी, रमदत्तपुर, अर्जुनपुर, कंजा मिश्र, लक्ष्मणपुर, हनुमानपुर, पिकौरा, शिवपुर आदि गांव.
