Mulayam Singh Yadav Death: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से शोक की लहर
.jpg)
-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती . समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से शोक की लहर है. उनके निधन की खबर पहुंचते ही बस्ती के समाजवादियोें के साथ ही आम जनता की जुबान पर था कि ऐसा कैसे हो गया. समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकपूर यादव के आवास पर हुई शोक सभा में राजकपूर यादव ने कहा कि उन्होने अपना अभिभावक खो दिया. वे जमीनी राजनीति से शिखर तक पहुंचे. मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री रहते हुये वे सदैव आम आदमी और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहे. धरती पुत्र का निधन राजनीति के एक युग के अंत की तरह है
. सपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र ने कहा कि नेताजी के नाम से अपनों में लोकप्रिय मुलायम सिंह यादव के राजनीति के केन्द्र में सदैव आम आदमी और कार्यकर्ता रहे. उनकी जुबान पर हजारों कार्यकर्ताओं का नाम रहता था. उनका निधन देश के राजनीति की बड़ी क्षति है.
सोमवार को हुई शोकसभा में मुख्य रूप से वीरेन्द्र कुमार चौधरी, चन्द्रिका यादव, घनश्याम यादव, मधुबन यादव, आदित्य यादव, ओम शंकर यादव, रमेश यादव, जोखूलाल यादव, अखिल कुमार आदि शामिल रहे. अंत में दो मिनट का मौन रखकर मुलायम सिंह यादव को नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.