Mohit Yadav Case में आदित्य विक्रम सिंह या सत्यम कसौधन? कौन है मुख्य आरोपी! एसपी बस्ती ने दिये ये संकेत
Mohit Yadav Basti News
Mohit Yadav Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 12 जुलाई को अपहृत युवक मोहित यादव को आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया है. यह जानकारी बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल चौधरी ने दी. उन्होंने बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले में तीन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है और कुछ अन्य नए अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है.
अब तक ये सात लोग गिरफ्तार
SP ने बताया कि मोहित का शव खोजने के लिए राज्य आपदा मोचन बल की टीम आई है और अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसमें आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल और अनुद्राक्ष पांडेय के गिरफ्तारी की सूचना बुधवार यानी 17 जुलाई को दी गई. वहीं 13 जुलाई को पुलिस ने चार आरोपियों - मोनू, अमन, करन और सादिक को गिरफ्तार किया था.
दूसरी ओर मोहित के मारे जाने की सूचना मिलने के बाद शास्त्री चौक स्थित अनशन स्थल पर कोहराम मच गया. परिजन रोने बिलखने लगे. मौके पर मौजूद सपा विधायक- महेंद्र नाथ यादव, कवींद्र चौधरी और राजेंद्र चौधरी उन्हें ढांढ़स बंधाते रहे.