Harraiya News: विद्युत पोल टूटने से नाराज ग्रामीणों ने जाम किया सड़क

परशुरामपुर,हर्रैया (बस्ती Parsurampur Harraiya News basti).स्थानीय विकास खण्ड़ अन्तर्गत सेन्ट्रल बैंक आ.फ इण्ड़िया शाखा लालपुर पंडित के सामने सडक के किनारे लगा विद्युत पोल अज्ञात वाहन के ठोकर से टूट गया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने परसा-परसरामपुर मार्ग को जाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस एवं बभनान चीनी मिल के अधिकारियों ने लोगो को समझा-बुझाकर शान्त कराया जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भोर में लगभग चार बजे लालपुर पंडित चैराहे पर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल पर अज्ञात ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे पोल टूटकर गिर गया.
Read Below Advertisement
उस दौरान विद्युत आपूर्ति भी बहाल थी लेकिन गनीमत रही कि वहां कोई मौजूद नही था अन्यथाः बड़ी घटना हो सकती थी. लोगो ने फोन कर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया.
इसके बाद आक्रोशित लोगो ने परसा-परसरामपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. दोनो तरफ वाहनो की लम्बी लाइन लग गई. सूचना पर पहंुचे चीनी मिल के डीजीएम आरसी राय, गन्ना सहायक प्रबन्धक सुरेश प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार सिंह तथा पैकोलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने लोगो को समझा-बुझाकर शान्त कराया.
घण्टो बाद मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका. इस मौके पर बृजेश कुमार मिश्र, मनोज कुमार पाठक, रामशंकर मिश्र, प्रवीन कुमार, मोनू, राम सुरेश सोनी, राधेश्याम वर्मा, बृजभान गुप्ता, हरीश मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें– https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti