यूपी के इस ज़िले से मुंबई के लिए चलेगी स्लीपर वंदे भारत, देखें रूट

यूपी के इस ज़िले से मुंबई के लिए चलेगी स्लीपर वंदे भारत, देखें रूट
Vande Bharat News

भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली रैक प्राप्त कर ली है. यह ट्रेन बरेली से मुंबई के बीच संचालित होगी. जिससे यात्रियों को तेज़, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

वंदे भारत स्लीपर की पहली रैक मिली

रेलवे बोर्ड को सर्वे रिपोर्ट भेजी जा रही है. और समय सारणी जारी होने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि अगले तीन से चार महीनों में यह ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने लगेगी. वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का बरेली से मुंबई के बीच संचालन भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण पहल है. जो यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा. यह ट्रेन न केवल बरेली और मुंबई के बीच की दूरी को कम करेगी. बल्कि मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए भी एक नई सुविधा लेकर आएगी.​ उत्तर रेलवे को वंदे भारत स्लीपर की 16 कोच की पहली रैक मिल गई है. पहली वंदे भारत स्लीपर का संचालन बरेली-मुंबई के बीच तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले से बेंगलुरू और मुंबई के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

एक साल पहले ही इसके लिए रूट तय किया जा चुका है. रैक मिलने के बाद अब ट्रेन के संचालन की कवायद जल्द शुरू हो जाएगी. जल्द स्पीड ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है. लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बरेली से प्रत्येक शनिवार को चलती है. 19 फरवरी को इस ट्रेन में बरेली से 687 टिकट बुक हुए थे. इसके अलावा अलीगढ़ से 193, आगरा से 26, ग्वालियर से 28, झांसी से 17 और भोपाल से 19 यात्रियों ने टिकट बुक कराए. 26 फरवरी के भी बरेली से 639, अलीगढ़ से 168, आगरा से 11, ग्वालियर से 21, झांसी से 12 और भोपाल से मुंबई के लिए 13 टिकट बुक हुए. दो महीने तक इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट मुश्किल है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे की आधुनिकतम और उन्नत तकनीक से युक्त ट्रेन है. जो यात्रियों को तेज़ सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के उद्देश्य से तैयार की गई है. इसके भीतर मिलने वाली सुविधाएँ इसे पारंपरिक मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से कहीं अधिक आधुनिक बनाती हैं.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले तक होगा एक्स्प्रेस-वे का विस्तार

बरेली.मुंबई के बीच संचालन तय

यह भी पढ़ें: यूपी में योगी सरकार का एक्शन, सरकारी जमीन पर हुए निर्माण पर चला बुलडोजर

इस ट्रेन का उद्देश्य है न केवल तेज़ गति से यात्रा कराना. बल्कि यात्रियों को हवाई यात्रा जैसी आरामदायक और सुरक्षित सुविधा प्रदान करना. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए डिज़ाइन किया है. यह ट्रेन कई अत्याधुनिक तकनीकों और प्रणालियों से सुसज्जित है. जो यात्रा को न केवल आरामदायक बल्कि अत्यंत सुरक्षित भी बनाती है. यह सुरक्षा और सुविधा की समृद्ध सूची वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भारत की सबसे आधुनिक और सुरक्षित ट्रेनों में से एक बनाती है. वंदे भारत स्लीपर में एसी 3-टियर, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट क्लास कोचों में 823 यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा होगी. एक रूट निर्धारित हो का है और दूसरे पर विचार चल रहा है. वंदे भारत स्लीपर का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को आरामदायक यात्रा मिलेगी और कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी भी कम होगी. सप्ताह में एक-एक दिन अप-डाउन संचालित की जाने वाली 14314-13 बरेली-लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव लगातार बना हुआ है. इस ट्रेन का संचालन 29 साल पहले शुरू हुआ था. मुरादाबाद में वॉशिंग लाइन न होने के कारण अप-डाउन सप्ताह में एक-एक दिन वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का संचालन बरेली से करने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन के संचालन के लिए बरेली-चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड-मुंबई रूट पहले ही तय किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: यूपी के आने वाले 5 सालों में निर्यात में आएगी तेजी! सीएम ने बनाया प्लान

On

ताजा खबरें

बस्ती में दबंगो ने गिरा दिया दीवाल, पिलर, अधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार
यूपी के इस ज़िले में बनेगा 2 किलोमीटर लंबा पुल, जल्द शुरू होगा काम
यूपी के इस ज़िले से मुंबई के लिए चलेगी स्लीपर वंदे भारत, देखें रूट
यूपी के इन शिक्षकों का बढ़ा मानदेय, मिलेंगे अब इतने रुपए
भारत में मैन्युफैक्चरिंग: एक सुनहरा अवसर और चाइना से मुकाबला
बाजार में धमाकेदार शुरुआत: Voltas और HAL में खरीदारी का सुनहरा मौका!
जिया हो बिहार के लाल: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक ही मैच में तोड़ डाले 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड
अगर भारत-पाकिस्तान जंग हुई तो धोनी और सचिन भी उतरेंगे मैदान में? जानिए पूरी सच्चाई
Basti: प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली में गरजे कांग्रेसी, गांव गांव करेंगे जन जागरण
यूपी के इस जिले को सीएम योगी देंगे करोड़ों रुपए की सौगात