Basti को भी मिलेगा Vande Bharat का तोहफा! जानें क्या है Indian Railway का प्लान

लखनऊ और गोरखपुर के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसका ट्रायल रन शनिवार से शुरू हो गया है. हालांकि इसका रूट क्या होगा अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. दूसरी ओर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोरखपुर से चलने वाली वंदेभारत अयोध्या को भी जोड़ सकती है. इसका उद्घाटन सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने की संभावना है.
गोरखपुर के लिए यह पहली बड़ी ट्रेन होगी, जो अब तक किसी भी शताब्दी या राजधानी ट्रेन से नहीं जुड़ा है. कई अन्य ट्रेनें गोरखपुर और लखनऊ को जोड़ती हैं, जिसमें गोरखधाम एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सुपर फास्ट एक्स्प्रेस हैं जो चार घंटे और 45 मिनट में यात्रा पूरी करती हैं.
Read Below Advertisement
उधर, ट्रेन के रास्ते से अयोध्या लखनऊ से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. हालांकि अयोध्या से गोरखपुर तक ट्रेन कनेक्टिविटी सीमित है. गोंडा और बस्ती के जरिए ट्रेनें लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलती हैं. अंग्रेजी वेबसाइट न्यूज 18 के अनुसार रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बस्ती रूट पर ट्रायल रन किया गया, हालांकि रूट अयोध्या का भी हो सकता है.
इस तारीख को आने वाला है PM किसान निधि का पैसा,अब आएंगे 4 हजार रूपए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रायल रन के लिए चुने गए रूट के संदर्भ में अधिकारी ने कहा, “वंदे भारत ट्रेन की एक खाली रेक शनिवार को लखनऊ पहुंची और बाद में गोरखपुर के लिए रवाना हो गई.” अधिकारी ने कहा कि ट्रेन ने लखनऊ से गोरखपुर वाया बस्ती आई.