यूपी में इस रूट के ओवरब्रिज का काम जल्द होगा पूरा
1.png)
यूपी के इस जिले में बढ़ाया श्रमिकों की संख्या
यूपी में सीएम सिटी शहर में वन विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा आपसी बीच में विकास का पुल बन चुका है दोनों विभागों ने आपस में बातचीत करके समन्वय बनाकर काम पूरा करने का निर्णय लिया है. कमिश्नर अनिल ढींगरा ने जिला अधिकारी कृष्ण करुणदेश और सीडीओ के साथ जिले के प्रमुख स्थान का औचक निरीक्षण किया. बृहस्पतिवार को गोरखनाथ धाम, खाजाची, बरगदवा सहित तमाम स्थलीकरण और ओवरब्रिज का जायजा लिया.
सरकार की योजनाओं को नजर रखते हुए कमिश्नर ने श्रमिकों की संख्या बढ़कर काम को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया. आगे उन्होंने कहा गोरखपुर को पर्यटन और संपर्क के लिहाज से और बेहतर बनाया जाएगा एक समय के दौर में पिछड़ा और शांत जानने वाला गोरखपुर जिला आज उत्तर प्रदेश में विकसित के लाइन में आगे है. सरकार की योजना के तहत शहर में साफ सुथरी सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा समेत कई परियोजनाएं क्षेत्र में जबरदस्त सुधार लायेगा
-(1).png)
सीएम योगी ने अधिकारियों की लगाई क्लास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल कुछ दिनों से लगातार फिर शुरू हुआ और नई योजनाएं लागू की गई. सुंदर और मजबूत परिवहन नेटवर्क सुंदरीकृत जिले और हाईटेक सुविधा गोरखपुर को पूर्वांचल का प्रमुख विकास का केंद्र बनेगा. पिछले दिनों में शहर में आए मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की जड़ के अंदर जाकर समीक्षा बैठक की इसी दौरान ओवर ब्रिज के निर्माण की नाराजगी जाते कहा कार्य में तेजी लाने का हर संभव प्रयास किया जाए

बृहस्पतिवार को जेल बाईपास फोरलेन, बरगदवा कौआबाग जिले के तमाम अधिकारियों के साथ योगी ने औचक निरीक्षण किया इसी बीच खाजासी चौराहा के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर पहुंचे. उसके बाद अधिकारियों का पसीना छूटा फिर कमिश्नर ने कार्यदाही संस्था को निर्देश दिए की लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग व जल निगम से समन्वय बनाकर कार्यों को अति शीघ्र कराया जाए. इसी को लेकर श्रमिकों की संख्या बढ़कर कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए प्रयास किया गया.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।