यूपी में इस रूट के ओवरब्रिज का काम जल्द होगा पूरा

यूपी में इस रूट के ओवरब्रिज का काम जल्द होगा पूरा
Gorakhpur News

गोरखपुर शहर यूपी में विकास का नया केंद्र बनकर उदय होगा. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आधारभूत संरचनाओं तेजी से मजबूत की जा रही है. जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही शहर में डबल इंजन सरकार की नीतियों के कारण गोरखपुर अब विकास की मिसाल बन चुका है.

यूपी के इस जिले में बढ़ाया श्रमिकों की संख्या

यूपी में सीएम सिटी शहर में वन विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा आपसी बीच में विकास का पुल बन चुका है दोनों विभागों ने आपस में बातचीत करके समन्वय बनाकर काम पूरा करने का निर्णय लिया है. कमिश्नर अनिल ढींगरा ने जिला अधिकारी कृष्ण करुणदेश और सीडीओ के साथ जिले के प्रमुख स्थान का औचक निरीक्षण किया. बृहस्पतिवार को गोरखनाथ धाम, खाजाची, बरगदवा सहित तमाम स्थलीकरण और ओवरब्रिज का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: UP में 13 अफसरों पर सख्त कार्रवाई, लापरवाही पर DM ने दिखाई सख्ती

सरकार की योजनाओं को नजर रखते हुए कमिश्नर ने श्रमिकों की संख्या बढ़कर काम को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया. आगे उन्होंने कहा गोरखपुर को पर्यटन और संपर्क के लिहाज से और बेहतर बनाया जाएगा एक समय के दौर में पिछड़ा और शांत जानने वाला गोरखपुर जिला आज उत्तर प्रदेश में विकसित के लाइन में आगे है. सरकार की योजना के तहत शहर में साफ सुथरी सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा समेत कई परियोजनाएं क्षेत्र में जबरदस्त सुधार लायेगा 

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल के मंदिरों का होगा कायाकल्प: भृगु-दुर्वासा आश्रम से लेकर जैन मंदिर तक योगी सरकार की बड़ी योजना!

सीएम योगी ने अधिकारियों की लगाई क्लास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल कुछ दिनों से लगातार फिर शुरू हुआ और नई योजनाएं लागू की गई. सुंदर और मजबूत परिवहन नेटवर्क सुंदरीकृत जिले और हाईटेक सुविधा गोरखपुर को पूर्वांचल का प्रमुख विकास का केंद्र बनेगा.  पिछले दिनों में शहर में आए मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की जड़ के अंदर जाकर समीक्षा बैठक की इसी दौरान ओवर ब्रिज के निर्माण की नाराजगी जाते कहा कार्य में तेजी लाने का हर संभव प्रयास किया जाए

यह भी पढ़ें: यूपी में खाद आपूर्ति को लेकर सतर्क हुई सरकार, कालाबाजारी पर 26 FIR और 580 विक्रेताओं को नोटिस जारी

बृहस्पतिवार को जेल बाईपास फोरलेन, बरगदवा कौआबाग जिले के तमाम अधिकारियों के साथ योगी ने औचक निरीक्षण किया इसी बीच खाजासी चौराहा के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर पहुंचे. उसके बाद अधिकारियों का पसीना छूटा फिर कमिश्नर ने कार्यदाही संस्था को निर्देश दिए की लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग व जल निगम से समन्वय बनाकर कार्यों को अति शीघ्र कराया जाए. इसी को लेकर श्रमिकों की संख्या बढ़कर कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ें: पर्यावरण बचाने की पहल: LDA शिफ्ट करेगा 15 साल पुराने पेड़, हनुमान सेतु से हुई शुरुआत

On