मंहगाई के सवाल पर बैलगाड़ी पर सवार होकर गरजे कांग्रेसी

अच्छे दिन नहीं भाजपा की सरकार में सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है देश- अंकुर वर्मा

मंहगाई के सवाल पर बैलगाड़ी पर सवार होकर गरजे कांग्रेसी
basti congress news

बस्ती .  सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस पदाधिकारियो, कार्यकताओं ने जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से शास्त्री चौक तक प्रदर्शन कर बढती मंहगाई, डीजल, पेट्रोल, गैस के मूल्य वृद्धि के सवाल को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक  अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. बैलगाड़ी पर सवार ठेले पर स्कूटी लादे कांग्रेस नेता हाथों में घरेलू सिलेन्डर लिये सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. कांग्रेस नेताओं का लक्ष्य जिलाधिकारी कार्यालय तक जाने का था किन्तु प्रशासन ने उन्हें शास्त्री चौक पर ही रोक दिया.

कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि पिछले दो माह में केन्द्र और राज्य की सरकार ने 29 बार पेट्रो उत्पादों की कीमतों में वृद्धि किया, 150 से अधिक शहरों में पेट्रोल 100 रूपये के पार पहुंच गया है. मंहगाई लगातार बढ रही है, ऐसे में केन्द्र की सरकार मूल्य वृद्धि वापस ले. भाजपा ने अच्छा दिन लाने का वायदा किया था किन्तु देश सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. गृहणियां परेशान है कि घर गृहस्थी कैसे चले. रोजगार के अवसर घट गये. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता भाजपा को करारा जबाब देंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में मस्जिद समेत इन 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई

पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन एवं प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की सरकार में देश सर्वाधिक संकट से गुजर रहा है. भाजपा हर मोर्चे पर विफल है और मंहगाई नियंत्रण की जगह देश, प्रदेश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक देना चाहती है. जनता अब इनकी चालों को समझ चुकी है. वक्त आने पर मतदाता भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुके है.

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश में दलित परिवार को मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

यह जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता मो. रफीक खां ने बताया कि मंहगाई के सवाल को लेकर  हुये प्रदर्शन में बैलगाड़ी पर सवार कर्नल ए.के. सिंह, प्रशान्त पाण्डेय, मिनहाजुल हक, सुधीर यादव, अमित सिंह, मनोज त्रिपाठी, डा. शीला शर्मा, नवीन कन्नौजिया, संजय कुमार, नीलम विश्वकर्मा सहित कांग्रेस के सभी ब्लाक अध्यक्ष सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. कहा कि जुल्म करने वाली सरकारों के दिन लम्बे नहीं होते.

मंहगाई के सवाल पर सोमवार को हुये प्रदर्शन में मुख्य रूप से अनिरूद्ध त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ सूर्यमणि पाण्डेय, गिरजेश पाल, नर्वदेश्वर शुक्ल, विश्वनाथ चौधरी, आदित्य त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अनिल भारती, रमेश सिंह, शीतला शुक्ल, रामभवन शुक्ल, शबीहा खातून,  पिन्टू मिश्रा, रूपेश पाण्डेय, शेर मोहम्मद, सत्येन्द्र मिश्र, लालजीत पहलवान, अलीम अख्तर, सुरेन्द्र मिश्र, गंगा मिश्र, सोमनाथ पाण्डेय, महेन्द्र श्रीवास्तव, विकास वर्मा, रंजना सिंह, विवेक श्रीवास्तव, डा. वाहिद अली वाहिद, गायत्री गुप्ता, अतीउल्ला सिद्दीकी, आलोक तिवारी, पंकज द्विवेदी, पवन वर्मा, विन्दा चौधरी, राहुल चौधरी, इफ्तिखार अहमद, विक्रम चौहान, आदर्श पाठक, विनोद रानी आहूजा, रविन्द्र सिंह राजन, अनुराग पाण्डेय, प्रताप नारायण मिश्र, सुभाष चन्द्र, अर्जुन कन्नौजिया, चन्द्र प्रकाश यादव,  सुनील सिंह, रघुनाथ चौहान, इरफान अहमद, रमजान अली, परमात्मा यादव, राम सजीवन चौधरी, वीरेन्द्र निषाद, जगदीश विश्वकर्मा, करीम अहमद, फैजू भाई, अब्दुल हकीम, कुलदीप चौधरी, नीतेश सिंह राजपूत, विजय पाण्डेय, दीपक कुमार, अफजल हुसेन, राजकुमार, सर्वेश शुक्ल, राधा देवी, इमिरती देवी, विमला, गोविन्द वर्मा, नरेन्द्र प्रताप सिंह, बदामा देवी, कपिलदेव, अतुल दूबे, विनोद चौधरी, लक्ष्मी कान्त मिश्रा, गुड्डू सोनकर, मुन्नी देवी, गीता देवी, प्रेमा देवी, आशिक, सुशील कुमार, ओम प्रकाश पाण्डेय, राजू कुमार, चन्द्रभान पाण्डेय, परमात्मा यादव, शशि भूषण, अख्तर हुसेन, वृजेश कुमार, मोहन पाल सिंह, शिव प्रसाद शुक्ल, राकेश कुमार, सूरज भारद्वाज, अमरेन्द्र बहादुर सिंह, परमात्मा यादव, बच्चूलाल गुप्ता, माता प्रसाद, राधेश्याम, शिवेन्द्र सिंह, शीतला यादव, कलसी देवी, मीरा सिंह, प्रियंका, लक्ष्मी देवी, देवता देवी, परवेज अहमद, किसमती देवी, पशुपति देवी, नरायण दत्त त्रिपाठी, पंकज गौतम, इजहार अहमद, विनय कुमार राजपूत, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, ईदू अली, नीरज वर्मा, युनूस रजा, रविन्द्र राजभर, दुर्गा प्रसाद के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे.  

 

On

ताजा खबरें

यूपी में एक अप्रैल से राज्य कर्मचारियों के लिए यह करना जरूरी, जारी हुआ आदेश
यूपी के इस जिले में तैयार हुआ गवर्नमेंट कॉलेज, अब अपने ही जिले में मिलेगी उच्च शिक्षा
मुख्यमंत्री योगी से सीधे करे शिकायत, इस तरह फोन पर कर सकते है बात
यूपी में मस्जिद समेत इन 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई
Aaj Ka Rashifal 19 March 2025: सिंह, मेष, धनु, कर्क, कुंभ, वृश्चिक, कन्या, मिथुन, मकर,तुला,मीन,वृषभ का आज का राशिफल
यूपी में इन 68 गाँव से निकलेगा 6 लेन का एक्स्प्रेस-वे, जोड़ेगा यह एयरपोर्ट
यूपी में आयुष्मान योजना कार्ड पर इलाज कराने वाले अस्पतालों के लिए जरूरी खबर, सीएम योगी ने दिए यह निर्देश
यूपी में किसानों को होगा दोगुना फायदा! योगी सरकार का यह प्लान तैयार
IPL 2025: करोड़ों की बरसात में सबसे 'गरीब' कप्तान कौन?
आईपीएल 2025: पांच नए सुपरस्टार जो छोटे कद के बावजूद मचा सकते हैं बड़ा धमाका!