चित्रांश क्लब ने किया शिक्षकों को सम्मानित

बस्ती . शिक्षक दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब द्वारा अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त के आवास पर शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिये राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इण्टर कालेज गोठवा रूधौली की प्रधानाचार्य सीता गुप्ता, सेन्ट वेसिल की शिक्षक आभा बाजपेई, संजय श्रीवास्तव को अंग वस्त्र, प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया.
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि संसार में शिक्षक का स्थान सर्वोच्च है. गुरू के बिना ज्ञान नहीं हो सकता. क्लब के महिला इकाई की जिलाध्यक्ष संध्या दीक्षित ने कहा कि कोरोना संकट के समय गुरूजन जिस प्रकार से ऑन लाइन छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं वह अनुकरणीय है.
कार्यक्रम मेें मुख्य रूप से आदर्श श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, अंशुल आनन्द, पंकज गोस्वामी, रणदीप माथुर, मनोज श्रीवास्तव, मो. इस्माइल, अर्चना श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त आदि शामिल रहे.