अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत

हृदय में प्रभु श्री राम का होना ही जीवन की सफलता है- महन्त गिरीश पति त्रिपाठी
जीवन की यात्रा छोटी परन्तु राम नाम की लगन बहुत बड़ी है- गिरीश

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत
basti news (12)

बस्ती. अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का हरैया विकासखण्ड के तिनौता गांव में विकास अधिकारी प्रेम शंकर ओझा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. वह हृदय में राम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे थे.

महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि मनुष्य का जीवन मिलना सौभाग्य होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा सौभाग्य है जीवन को सार्थक करना. ऐसे तो हम सब जीवन यापन के लिए कुछ न कुछ करते हैं और इस धरती पर कुछ ऐसा करके भी जाना चाहते हैं जिसके कारण हम अपना होना और जीना दोनों सफल कर जाएँ, पर ये तभी संभव है जब हर समय हमारे मन में भगवान श्रीराम का का ध्यान रहे. समय का चक्र तो घूमता ही रहता है  लेकिन प्रभु राम तो समय से परे हैं. कालखण्ड, युग, युगान्तर सब कुछ श्रीराम ही तो हैं. मनुष्य को जितना कुछ श्रीराम के धरती पर आने से मिला उसी में मानवजाति का उद्धार होता रहेगा. जीवन की यात्रा तो बहुत छोटी है पर राम नाम की लगन बहुत बड़ी है. हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि हर जीवन से बड़ी, हर युग से बड़ी भगवान राम ने अपना जीवन मानव सेवा में समर्पित कर दिया. युगों-युगों से प्रतीक्षारत भक्तों का उद्धार कर दिया.  स्वयं को अर्पण कर दिया मानवजाति के लिए और समर्पण कर दिया आदर्शों के लिए और आज उनके वही आदर्श मनुष्य के लिए सम्पूर्णता है. कार्यक्रम के आयोजक लक्ष्मीकान्त ओझा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया.

यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर रेलवे ने दी नई सौगात, यूपी के 32 स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश प्रसाद शुक्ल, कैलाश प्रकाश मिश्र, राघवेंद्र कुमार, श्रेष्ठ मिश्र,  हरिकृष्ण तिवारी, के के दूबे, राम चरन चौधरी, नरेन्द्र तिवारी, अम्बिका प्रसाद ओझा, माधव दास ओझा, विष्णु कान्त ओझा, उमाकान्त तिवारी, सुतीक्ष्ण पति मिश्र, शिवाकान्त  पाण्डेय, अशोक कुमार मिश्र, महेंद्र कुमार मिश्र, अनिल मिश्र, लवकुश मिश्र, विकास कान्त पाण्डेय, सन्तोष कुमार शुक्ल, विवेक कान्त पाण्डेय, बद्री विशाल पाण्डेय, अर्जुन उपाध्याय,  राम प्रसाद ओझा, कल्पनाथ ओझा, पवन ओझा, बालकृष्ण मिश्र, राहुल कुमार, श्री कान्त मिश्र, प्रभाकर ओझा, सुधाकर ओझा, दिवाकर ओझा, जगदम्बा प्रसाद, कृपा शंकर ओझा, रवीश कुमार मिश्र, राकेश तिवारी, सुनील त्रिपाठी, इन्द्रमणि पाण्डेय, संजय ओझा, शिव शंकर शुक्ल, उत्तम मिश्र, अंशू, प्रिंशू, रामेश्वर, मानस, अक्ष, आयांश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में सीएम योगी का निर्देश, इतने मीटर चौड़ा हो राज्यमार्ग

On

ताजा खबरें

यूपी में इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, सीएम योगी ने दिया तोहफा
यूपी में गोमती समेत इन नदी के लिए रोडमैप तैयार
यूपी में राशन को लेकर जिलाधिकारियों को मिले निर्देश, हर सप्ताह मिलेगा राशन!
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान – पांच फैसले जो सबको कर गए हैरान
उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर प्लांट: जेवर में 3700 करोड़ का निवेश, मिलेंगे नए रोजगार
कैसे यूपी का एक ठेले वाला बना ISI का आतंकवादी?
बीजेपी मंत्री के बयान से उठा नया विवाद, अखिलेश यादव का बड़ा हमला
यूपी में सीएम योगी का निर्देश, इतने मीटर चौड़ा हो राज्यमार्ग
यूपी के इस जिले में कार्रवाई करेगा बाबा का बुलडोजर, कमिश्नर ने भी दे दिया आदेश
यूपी के इस ज़िले में सड़क के चौड़ीकरण को लेकर काम तेज, सीएम ने माँगी रिपोर्ट