Basti Election News: बबिता शुक्ला ने बस्ती सदर से किया टिकट दावा, बस्ती के कांग्रेस नेताओं पर लगाए यह गंभीर आरोप
परिवर्तन न हुआ तो चुनाव लड़ूंगी- डॉ. बबिता शुक्ल

बस्ती . बस्ती सदर (Basti Sadar Vidhansabha News)से कांग्रेस के टिकट की प्रबल दावेदार डॉ. बबिता शुक्ला (Babita Shukla) ने शनिवार को अपने चननी स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि पार्टी नेतृत्व अपने निर्णय पर पुर्नविचार करे. कहा कि प्रियंका गांधी जी ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दिया है. वे निरन्तर जनहित के सवालों को लेकर आम जनता के बीच लगातार सक्रिय है किन्तु नेतृत्व ने उनके योगदान की अनदेखी किया.
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस नेतृत्व ने बस्ती सदर से उनके टिकट पर पुर्नविचार न किया तो वे कार्यकर्ताओं से विचार के बाद स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती है.
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये डॉ. बबिता शुक्ला ने कांग्रेस के जिला नेतृत्व की कार्य शैली पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों, प्रदेश प्रभारी आदि ने उन्हें लगातार गुमराह किया और धोखे में रखा.
Read Below Advertisement
गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
उन्होंने कहा कि उनके पास महिलाओं, ब्राम्हण समाज के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गो का अपार समर्थन है और यदि कांग्रेस नेतृत्व ने बस्ती सदर से टिकट पर पुर्नविचार न किया तो वे चुनाव मैंदान में उतरने का निर्णय ले सकती हूं. इसके लिये सीधे तौर पर जिला और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व जिम्मेदार होगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कथनी- करनी में अन्तर नहीं करना चाहिये. महिलाओं को 40 प्रतिशत सीट दिये जाने का वादा पार्टी निभाये. पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि यदि कांग्रेस ने टिकट परिवर्तन न किया तो उनकी आगामी रणनीति क्या होगी बबिता शुक्ला ने कहा कि वे जनहित के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहीं है, यह सिलसिला जारी रहेगा. शीघ्र ही वे अपने समर्थकों से गहन विचार के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लेंगी.
-(1)1.png)