OPINION: भारत-इजराइल की दोस्ती पर इमरान खान को क्या है दिक्कत?

भारत-इजरायल संबंधों को लेकर पाक के पीएम इमरान खान सदा ही बहुत दुखी रहते हैं. उन्हें यह रास ही नहीं आता कि भारत-इजरायल के बीच मैत्री लगातार मजबूत होती रहे. वे इस दोस्ती पर आखिरकार क्यों सवाल खड़े करते रहते हैं ?

OPINION: भारत-इजराइल की दोस्ती पर इमरान खान को क्या है दिक्कत?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो (तस्वीर- @ImranKhanPTI))

आर.के. सिन्हा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत-इजरायल के मजबूत होते संबंधों पर बड़ी तकलीफ होती रहती है. उनका यदि बस चले तो वे इन दोनों देशों के संबंधों को खराब करने का कोई भी मौका न चूकें. पर वे बेबस हैं.  इसलिए वे भारत-इजरायल संबंधों पर अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं. हालांकि उनके भड़ास निकालने से फर्क ही क्या पड़ता है. खैर, उन्होंने हाल ही में दावा किया कि जैसे इजरायल ने फिलिस्तीन  की जमीन हड़प ली है, उसी तरह से भारत मुस्लिम बहुल कश्मीर में वही रवैया अपना रहा है. भारत कश्मीर की आबादी के चरित्र को बदलना चाहता है. उन्हें इस बात से बड़ी तकलीफ रहती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर में गैर-कश्मीरियों को बसाना चाहते हैं. अब इमरान खान को कोई बता दे कि भारत के अन्य राज्यों की तरह कश्मीर भी भारत का ही एक सूबा है. वहां पर जो भारत चाहेगा करेगा उसके पेट में क्यों दर्द हो रहा है . इसके लिए तो भारत को पाकिस्तान से कोई सलाह नहीं चाहिए. इसलिए इमरान खान कश्मीर के हालातों को लेकर दुबला न होते जायें तो उनकी सेहत जितनी तेजी सी बिगड़ रही हिया, उतनी तो शायद नहीं बिगड़ेगी .

इमऱान खान जितना ज्यादा बोलते हैं उतनी ही जल्दी वे अपने अल्प ज्ञान को प्रकट कर देते हैं. वे दावा करते हैं कि जब नरेन्द्र मोदी इजरायल जाते हैं तभी  भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया जाता है. इमरान खान यह जान लें कि मोदी जी ने इजरायल की यात्रा 2017 में की थी, वहीं जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा साल 2019 में खत्म हुआ था.

यह भी पढ़ें: Vande Bharat News: स्टेशन छोड़ते वक्त खुला रह गया वंदे भारत का दरवाजा , रेलवे ने दिया जवाब

गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: बिना बिजली के कैसे चलती थी भारत में AC ट्रेन? आजादी के पहले की ट्रेन वंदे भारत को देती थी टक्कर

मतलब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने सतही ज्ञान से अपने को जोडकर ही साबित करते रहते हैं. वे दरअसल कुंठित व्यक्तित्व के धनी हैं. उन्हें भारत की किसी भी उपलब्धि पर तकलीफ ही होती हैं. कुछ समय पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज रजा ने कहा था कि भारत चाहे तो पाकिस्तान की  क्रिकेट को तबाह कर सकता है, क्योंकि; अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ को सर्वाधिक फंडिग भारत से ही होती है. यह बयान एक वह इंसान दे रहा था जिसे इमरान खान ने ही पीसीबी का मुखिया बनाया था. जाहिर है, इन सब वजहों से ही इमरान खान  दुखी बने रहते हैं. इमरान खान चाहे लाख जले-भुने पर भारत- इजरायल संबंध तो लगातार मजबूत होते ही रहेंगे. दोनों मुल्कों के संबंध गहरी आपसी सौहार्द और विश्वास पर आधारित हैं. दोनों देशों के रिश्ते चट्टान जैसे मजबूत हैं और रहने वाले हैं .

यह भी पढ़ें: CBSE Board result 2024: सीबीएसई बोर्ड इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक

भारत- इजरायल के रिश्तों को ठोस आधार देने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी और इजराइल के निवर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता. इजराइल भारत के सच्चे मित्र के रूप में लगातार सामने आता रहा है. हालांकि फिलिस्तीन  मसले पर भी भारत आंखें मूंद कर अरब संसार के साथ खड़ा रहा, पर बदले में भारत को वहां से तो कभी भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिला. उलटे कश्मीर के सवाल पर अरब देशों ने सदैव पाकिस्तान का ही साथ दिया. लेकिन, इजराइल ने हमेशा भारत की हर तरह से मदद की. मुझे कहने दें कि हमारे यहां भी कुछ तत्व इजरायल का खुलकर विरोध करते  रहते हैं. वे भूल जाते हैं कि इजरायल हमारा सदैव संकट का मित्र रहा है.  

जामिया मिलिया इस्लामिया को ही लें. वहां कोविड-19 से पहले छात्रों ने इजरायल के खिलाफ आंदोलन किया था. वे यह मांग कर रहे थे कि जामिया में इजरायली की किसी भी तरह से भागेदारी नहीं रहेगी. इनका कहना था कि इजरायल फिलिस्तीन में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है. भारत को इन तत्वों पर कसकर चाबुक चलानी होगी. दरअसल इजरायल से पाकिस्तान ही नहीं बल्कि समूचा अरब जगत भी खार खाता रहा है. हालांकि अब कुछ हालात सुधरते  दिख रहे हैं. दुनिया भर के मुसलमानों के मन में इजरायल की तो नेगेटिव ही छवि है.

दरअसल इजरायल और उसके पड़ोसियों के बीच 1967 में युद्ध भड़क गया था जिसे अरब-इजराइल युद्ध के नाम से जाना जाता है. उसमें पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भी अरब देशों के लिए लड़े थे. यह युद्ध 5 जून से 11 जून 1967 तक चला था. इस जंग के बाद  वेस्ट एशिया का चेहरा ही बदल गया था. इजराइल ने मिस्र को ग़ज़ा से, सीरिया को गोलन पहाड़ियों से और जॉर्डन को पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम से धकेल दिया था. हालांकि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने जंग में खुलकर भाग लिया था पर जंग में विजय तो इजरायल की ही हुई थी. पाकिस्तान की विदेश नीति में भारत के अलावा इजरायल को भी शत्रु माना जाता है. इजरायल को पाकिस्तान ने मान्यता नहीं दी है और न ही उससे कभी संबंध स्थापित किए हैं. पाकिस्तान के पासपोर्ट पर लिखा होता है कि ये इजरायल को छोड़कर हर देश पर जाने में सहायक है.

उधर, इजरायल पाकिस्तान को मान्यता इसलिए नहीं देता, क्योंकि पाकिस्तान धार्मिक आधार पर फिलिस्तीन को मान्यता देता है.  पाकिस्तान के भारत से खराब संबंधों के लिये जिम्मेदार तो अनेकों कारण है.  वह बेहद लुच्चा किस्म का देश है. उसकी पैदाइश ही भारत से नफरत पर हुई थी. पाकिस्तान में उस शख्स को महान बताया जाता है जो परमाणु बम की तकनीक उत्तर कोरिया को गलत तरीके से बेच देता है. हम बात कर रहे हैं 'इस्लामिक परमाणु बम' के जनक कहे जाने वाले कुख्यात वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान की. उनका हाल ही में निधन हो गया है. वे दुनिया की तबाही का हथियार बनाने वाले परमाणु तस्कर थे. वहां उन्हें मरने के बाद नायक बना दिया गया और उनके जीवन के आखिरी लगभग 17 बरस कैद  में ही गुजरे. उनकी रिहाई की भीख मांगते हुए मौत हो गई. भारत के भोपाल शहर में जन्में और हिन्दुओं से नफरत करने वाले कादिर की तुलना  भारत के 'मिसाइल मैन' राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से भी की जाती थी. भारत को अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलों और परमाणु बम की बेजोड़ ताकत से लैस करने वाले कलाम को देश का राष्ट्रपति बनाया गया. कलाम जनता के राष्ट्रपति साबित हुए. अब्दुल कादिर खान बहुत ही जलते थे कलाम से. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि कलाम एक 'साधारण वैज्ञानिक'  थे. आप समझ  सकते हैं कि वहां के नायक कितने दिल वाले हैं.

बहरहाल, बात हो रही थी इमरान खान क्यों भारत- इजरायल संबंधों को लेकर  दुखी रहते हैं. उनके पास दुखी होने के अलावा कोई विकल्प है ही नहीं क्योंकि भारत-इजरायल रिश्ते मूल्यों और बराबरी पर आधारित हैं. भारत के ऊपर यह दायित्व है कि वह इजरायल को कभी नजरअंदाज न करे. इजरायल ने कई जंगों में भारत की निर्णायक मदद की है, यह उसकी मित्रता का सुबूत है . (लेखक वरिष्ठ संपादक, स्तंभकार और पूर्व सांसद हैं. यह उनके निजी विचार हैं.)

On
Follow Us On Google News

ताजा खबरें

यूपी के इन इलाकों में होगी प्रचंड गर्मी! Schools की टाइमिंग बदली,IMD के अलर्ट ने बढ़ाई की टेंशन
उदय कोटक को एक एक्शन से हुआ करोड़ों का नुकसान, शेयर पर भी दिखा बुरा असर
3 महीने में बदल दी तस्वीर, JEE MAINS में कभी मिला था 7 Percentile, अब बना टॉपर
UP Weather Updates: स्कूल पर मौसम का असर, बदली गई स्कूलों की टाइमिंग, जानें- लेटेस्ट अपडेट
Vande Bharat Metro: देश मे इस रूट पर चलने जा रही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जाने समय और रूट
ED की रेड पर Ajay Singh ने देर रात जारी किया बयान, कहा- मेरे परिवार के बर्बादी की पट कथा लिख रहे हैं...
BJP विधायक अजय सिंह के दफ्तर पर छापा, MLA ने दी सफाई, तुलसियानी ग्रुप से जुड़ा है मामला
Stock Market: कुछ हफ्तों में 16% रिटर्न दे सकते हैं ये 3 शेयर
बिना बिजली के कैसे चलती थी भारत में AC ट्रेन? आजादी के पहले की ट्रेन वंदे भारत को देती थी टक्कर
CBSE Board result 2024: सीबीएसई बोर्ड इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
Tech Tips: कही आपका भी फोन तो नहीं है हैक,इस तरह करे चेक
UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड में आ गए इतने नंबर की बेहोश हो गया छात्र, ICU में हुआ भर्ती
Vande Bharat News: स्टेशन छोड़ते वक्त खुला रह गया वंदे भारत का दरवाजा , रेलवे ने दिया जवाब
UP Board Scrutiny पर आई बड़ी खबर, जानें- कब तक कर सकते हैं आवेदन और कितनी लगेगी फीस?
UP Board Results 2024 | जेल में बंद कैदियों ने भी दी परीक्षा, आगरा से वाराणसी तक 186 बंदी हुए पास, देखें कौन कहां हुआ पास
UP Board Result Lucknow Toppers Marksheet: लखनऊ के टॉपर्स की ये मार्कशीट देखी आपने? इतने नंबर किसी ने देखे भी नहीं होंगे...
UP Board में Gorakhpur के बच्चों का जलवा, किसी के मैथ्स में 100 तो किसी को केमेस्ट्री में 99, देखें टॉपर्स की मार्कशीट
Indian Railway को 2 साल में वंदे भारत ट्रेन से कितनी हुई कमाई? रेलवे ने कर दिया बड़ा जानकारी
UP Board Results 2024: बस्ती के इस स्कूल में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स में बच्चों ने लहराया परचम, देखें लिस्ट
UP Board Results 2024 Lucknow Toppers List: यूपी बोर्ड में लखनऊ के इन 9 बच्चों में लहराया परचम, जानें किसकी क्या है रैंक