UP Board Results 2024 Lucknow Toppers List: यूपी बोर्ड में लखनऊ के इन 9 बच्चों में लहराया परचम, जानें किसकी क्या है रैंक
UP Board Results 2024 Toppers List

UP Board ने शनिवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए. इस परीक्षा परिणाम मेंलखनऊ के बच्चों ने भी अपनी पढ़ाई का परचम बुलंद किया. लखनऊ इंटर के चार बच्चों ने सफलता हासिल करते हुए यूपीरैंक में अपनी जगह बनाई.
यूपी बोर्ड के इंटर की परीक्षा में लखनऊ केरक्षित तिवारी (यूपी रैंक 6/ 500/ 484), कौशल , श्वेता प्रजापित यूपी रैंक 7 500 में 483, कृषिका गुप्ता यूपी रैंक 8 500 में 482, अपराजिता यूपी रैंक 9 500 में 481, रूबी निषाद यूपी रैंक 10 500 में 480, मोहम्मद यासिर, आर्यन सिंह, अंशु कश्यप- यपी रैंक 10 500 में 480 ने जगह बनाई है.
उत्तर प्रदेश बोर्ड के इंटर का रिजल्ट आज रिलीज हुआ है जिसमें 82.60 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इसके अलावा लखनऊ के ओवरऑल रिजल्ट भी अच्छा है. जिले के 90.49 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास कर ली है. वहीं सबसे खराब रिजल्ट बलिया का है. यहां 70.71 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए हैं.