Stock Market: कुछ हफ्तों में 16% रिटर्न दे सकते हैं ये 3 शेयर

विनय राजौरी ने 3 stocks भी बताया जिसे 2-3 हफ्ते मो 12% - 16% रिटर्न मिल सकता हैं
पहले है किर्लोस्कर ऑयल इंजन इस शेयर में खरीदारी की सलाह है इसके लिए टारगेट प्राइस 1,090 रुपए है, वही स्टॉप लॉस 863 रूपयो पर लगाने कि सलाह दी गई है। शॉर्ट में शेयर 16 फ़ीसदी का रिटर्न दे सकता है। किर्लोस्कर ऑयल के शेयर नहीं डेरी चार्ट पर नीचे झुके हुए ट्रेड लाइन से ब्रेकडाउन किया है, इसके प्राइस के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वीकली चार्ट पर इसने हायर टॉप ओर हायर बॉटम का भी फॉर्मेशन किया है।
दूसरा है ब्लू स्टार शेयर में निवेश की सलाह है, इसके लिए टारगेट प्राइस 1,630 है जबकि स्टॉप लॉस 1,346 रुपए पर रखना है। शॉर्ट टर्म में शेयर निवेश कों को 12 फि़सदी का रिटर्न दे सकता है। ब्लू स्टार का शेयर पिछले दो हफ्तों से जारी कंसोलेशन से बाहर आ गया है, कीमत मैं उछाल के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी दिख रही है। इसके वीकली चार्ट में हायर टॉप और हायर बॉटम का भी फॉर्मेशन हुआ है जो बताता है कि प्राइमरी चार्ट में बुलिस है।
तीसरा है टीडी पावर सिस्टम इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी गई है, इसके लिए टारगेट प्राइस 374 रुपए है, वही स्टॉप लॉस 299 रुपए पर लगाना है। दो से तीन हफ्तों में ये शेयर 14 फि़सदी तक रिटर्न दे सकता है। टीडी पावर ने डेरी चार्ट पर कप और हैंडल से ब्रेकआउट दिया है, जो एक बुलिस पैटर्न है। ब्रेक आउट के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी उछाल आया है और इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी दिख रही है।
ताजा खबरें
About The Author

वागार्थ सांकृत्यायन
संपादक, भारतीय बस्ती
वागार्थ सांकृत्यायन एक प्रतिबद्ध और जमीनी सरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय बस्ती के संपादक के रूप में वे खबरों को सिर्फ़ घटनाओं की सूचना तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय पक्ष को भी उजागर करते हैं।
उन्होंने भारतीय बस्ती को एक मिशन के रूप में विकसित किया है—जिसका उद्देश्य है गांव, कस्बे और छोटे शहरों की अनसुनी आवाज़ों को मुख्यधारा की मीडिया तक पहुंचाना। उत्तर प्रदेश की राजनीति, समाज और संस्कृति पर उनकी विशेष पकड़ है, जो खबरों को गहराई और विश्वसनीयता प्रदान करती है