UP Board में Gorakhpur के बच्चों का जलवा, किसी के मैथ्स में 100 तो किसी को केमेस्ट्री में 99, देखें टॉपर्स की मार्कशीट
UP Board Results 2024 Toppers Marksheet

UP Board Results 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम जारी किए. इस परीक्षा में गोरखपुर में 65 हजार 191 बच्चों ने पंजीकरण कराया था वहीं 62 हजार 272 ने परीक्षा दी. उसमें से 47 हजार 8 बच्चे ही पास हो पाए. पूरे जिले का परिणाम 75.49 फीसदी रहा.
वहीं इंटर मीडिएट में गोरखपुर के श्वेता सिंह ने 500 में से 485 अंक हासिल कर राज्य में 5वां स्थान पर आई हैं. इन्हें कुल 97 फीसदी अंक मिले हैं. इनकी मार्क शीट की बात करें तो हिन्दी में 96, अंग्रेजी में 96, फिजिक्स में 97, केमेस्ट्री में 99 और बायोलॉजी में 97 अंक मिले हैं.
इंटर में ही गोरखपुर की अनामिका को राज्य में 9वां स्थान मिला है. उन्हें 500 में 481 अंक मिले हैं. उन्हें 96.20 फीसदी अंक मिले हैं. अनामिक की मार्कशीट की बात करें तो उन्हें हिन्दी में 96, अंग्रेजी में 96, फिजिक्स में 97, केमेस्ट्री में 96 और मैथ मं 96 नंबर मिले हैं.