UP Board Results 2024: बस्ती के इस स्कूल में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स में बच्चों ने लहराया परचम, देखें लिस्ट

UP Board Basti Toppers List 2024

UP Board Results 2024: बस्ती के इस स्कूल में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स में बच्चों ने लहराया परचम, देखें लिस्ट
up board result basti toppers

UP Board Basti Toppers List 2024: गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराया. प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि परीक्षाफल ऐतिहासिक रहा.

डॉ. वर्मा ने बताया कि इण्टर मीडिएट में सौम्या विश्वकर्मा 92.8, प्रीती यादव 90.6, शाल्वी चौधरी 90, लक्ष्मी 88.8, प्रीती वर्मा 87.2, मुस्कान 86.6, मोनी यादव 86.6, अंकिता 86.4, प्रिन्सी वर्मा 86, रूपाली प्रजापति को 86.8 प्रतिशत अंक मिले.

इसी कड़ी में हाई स्कूल में रूबी 94,.3 प्रतिशत, खुशी 91.3, और मीनाक्षी चौरसिया को 90.1 प्रतिशत अंक मिले.  प्रबंधक डॉ. वी.के. वर्मा ने बताया कि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही जिन छात्राओं के किन्ही कारणों कम अंक आये हैं उन पर और परिश्रम किया जायेगा. 

On