BJP विधायक अजय सिंह के दफ्तर पर छापा, MLA ने दी सफाई, तुलसियानी ग्रुप से जुड़ा है मामला
Ajay Singh ने जारी किया बयान

ईडी ने लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में एक साथ छापेमारी की है. तुलसियानी पर बैंक और निवेशकों की करोड़ों रुपये की रकम हड़पने का आरोप है.
बीते साल दिसंबर 2023 में ईडी ने कंपनी पर मनी लांड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया था. तुलसियानी ग्रुप पर पंजाब नेशनल बैंक की कर्ज की रकम हड़पने का भी आरोप है. आरोप है कि फर्म ने कूटरचित दस्तावेज जमाकर पीएनबी से 4.63 करोड़ रुपये कर्ज लिया था.

अजय सिंह ने क्या कहा?
अजय सिंह ने बताया कि आज सुबह मुझे जानकारी मिली की मेरे दफ्तर पर ईडी की टीम पहुंची. चूंकि बुधवार को मेरा कार्यालय बंद रहता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा यह आरोप लगाता है कि जांच एजेंसियां सत्ताधारी दल के नेताओं की जांच नहीं करते. इससे पहले भी मेरे ऊपर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. तब भी कुछ नहीं निकला था. आज भी कुछ नहीं निकलेगा. जब मुझे ईडी की रेड की सूचना मिली तब मैं एक पारिवारिक कार्यक्रम में था. आगे जो भी होगा उसकी जानकारी सभी को दी जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author

वागार्थ सांकृत्यायन
संपादक, भारतीय बस्ती
वागार्थ सांकृत्यायन एक प्रतिबद्ध और जमीनी सरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय बस्ती के संपादक के रूप में वे खबरों को सिर्फ़ घटनाओं की सूचना तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय पक्ष को भी उजागर करते हैं।
उन्होंने भारतीय बस्ती को एक मिशन के रूप में विकसित किया है—जिसका उद्देश्य है गांव, कस्बे और छोटे शहरों की अनसुनी आवाज़ों को मुख्यधारा की मीडिया तक पहुंचाना। उत्तर प्रदेश की राजनीति, समाज और संस्कृति पर उनकी विशेष पकड़ है, जो खबरों को गहराई और विश्वसनीयता प्रदान करती है