BJP विधायक अजय सिंह के दफ्तर पर छापा, MLA ने दी सफाई, तुलसियानी ग्रुप से जुड़ा है मामला
Ajay Singh ने जारी किया बयान
Leading Hindi News Website
On

Ajay Singh News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के हर्रैया विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक यूपी समेत कई राज्यों में रीयल एस्टेट का कारोबार करने वाली कंपनी तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है.
ईडी ने लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में एक साथ छापेमारी की है. तुलसियानी पर बैंक और निवेशकों की करोड़ों रुपये की रकम हड़पने का आरोप है.
बीते साल दिसंबर 2023 में ईडी ने कंपनी पर मनी लांड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया था. तुलसियानी ग्रुप पर पंजाब नेशनल बैंक की कर्ज की रकम हड़पने का भी आरोप है. आरोप है कि फर्म ने कूटरचित दस्तावेज जमाकर पीएनबी से 4.63 करोड़ रुपये कर्ज लिया था.
अजय सिंह ने क्या कहा?
अजय सिंह ने बताया कि आज सुबह मुझे जानकारी मिली की मेरे दफ्तर पर ईडी की टीम पहुंची. चूंकि बुधवार को मेरा कार्यालय बंद रहता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा यह आरोप लगाता है कि जांच एजेंसियां सत्ताधारी दल के नेताओं की जांच नहीं करते. इससे पहले भी मेरे ऊपर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. तब भी कुछ नहीं निकला था. आज भी कुछ नहीं निकलेगा. जब मुझे ईडी की रेड की सूचना मिली तब मैं एक पारिवारिक कार्यक्रम में था. आगे जो भी होगा उसकी जानकारी सभी को दी जाएगी.
On