Basti News: बसपा के मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में चुनावों के लिये बनी रणनीति

Basti News: बसपा के मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में चुनावों के लिये बनी रणनीति
Basti News

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी का मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक  प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द  गौतम ने बताया कि कार्यकर्ता बैठक में बूथ स्तर की तैयारियांेे, एसआईआर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा  चुनाव  आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया।


 कार्यकर्ता समीक्षा बैठक  को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये  मुख्य मण्डल प्रभारी  बस्ती, मण्डल सुधीर कुमार भारती ने कहा कि बूथ और सेक्टरों को मजबूत कर बसपा आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं के बूते मजबूत सरकार बनायेगी। कहा कि कार्यकर्ता अभी से त्रिस्तरीय पंचायत और आगामी विधानसभा  चुनाव की तैयारियों में जुट जाय और मतदाता सूची की गहन समीक्षा कर खामियों को दूर करायें।  समीक्षा बैठक को  सम्बोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी बस्ती मण्डल के.के. गौतम, उदयभान, राम सूरत चौधरी ने कहा कि  बूथ और सेक्टरों को जमीनी धरातल पर मजबूत करने से ही राजनीतिक , सामाजिक स्तर पर सफलता मिलेगी।  अध्यक्षता करते हुये कल्पनाथ बाबू  ने कहा कि मण्डल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ और सेक्टरों का गठन करने के साथ ही उसे मजबूत बनाये जाने की दिशा में तेजी से प्रयास करना होगा। कहा कि  इन्ही समर्पित जमीनी कार्यकर्ताओं के बूते बसपा सूबे में सरकार बनायेगी।


बैठक मंें मुख्य रूप से संजय धूसिया, जब्बार अली, सीताराम शास्त्री, राजकुमार आर्य, राजेन्द्र कुमार गौतम, अवनीश कुमार,  झिनकान प्रसाद, दिनेश गौतम, अलीम अहमद, के.पी. राठौर, यशवन्त निगम, आर.डी. प्रेमी, के.सी. मौर्य, अनूप कुमार, राम सरोज, सुरेश चौहान, प्रदीप कुमार, अतर सिंह गौतम, भूपेन्द्र कुमार, राजेश राव, जुगुल किशोर चौधरी, राजेश प्रताप सिंह, बच्चूलाल, शैलेन्द्र कुमार गौतम, पिन्स कुमार निगम, देशराज गौतम, महेन्द्र कुमार, राजू राव, राना अम्बेडकर, भवानीभीख, उमेश चन्द्र विश्वकमा के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

यूपी परिवहन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 36 पदों का बदला नाम, तीन नए परिक्षेत्र मंजूर यह भी पढ़ें: यूपी परिवहन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 36 पदों का बदला नाम, तीन नए परिक्षेत्र मंजूर

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है