फोरलेन परियोजना को मंजूरी, देवरिया-कसया मार्ग पर बनेगा 103 मीटर लंबा पुल
पुराने पुल के बगल में बनेगा नया स्ट्रक्चर
जानकारी के मुताबिक, छोटी गंडक नदी पर 103 मीटर लंबा 2 लेन का नया पुल निर्मित किया जाएगा. फिलहाल यहां पहले से ही एक दो लेन का पुल है, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नया पुल मौजूदा पुल के दक्षिण दिशा में तैयार किया जाएगा. पुल निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सेतु निगम को सौंपी गई है.
सड़क की चौड़ाई में किया गया बदलाव
फोरलेन परियोजना के शुरुआती प्रस्ताव में सड़क की कुल चौड़ाई 18 मीटर तय की गई थी. इसमें दोनों तरफ 9-9 मीटर चौड़ी सड़क और बीच में 2 मीटर का डिवाइडर शामिल था. लेकिन, तकनीकी सलाह के बाद इसमें परिवर्तन किया गया है. अब सड़क की कुल चौड़ाई 15 मीटर रखी गई है.
डिवाइडर के साथ बनेगी संतुलित सड़क
संशोधित डिजाइन के अनुसार, डिवाइडर के दोनों ओर 7.50-7.50 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी और बीच में 2 मीटर का डिवाइडर रहेगा. वहीं पुल की चौड़ाई करीब 12 मीटर होगी, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही भी बिना रुकावट हो सकेगी. कुछ स्थानों पर अतिरिक्त पुलिया भी बनाई जाएंगी.
फोरलेन को मिली मंजूरी, भाजपा में उत्साह
देवरिया-कसया फोरलेन परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह देखने को मिला. पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मंत्रिपरिषद के सदस्यों का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें: यूपी परिवहन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 36 पदों का बदला नाम, तीन नए परिक्षेत्र मंजूरक्षेत्रीय विकास को मिलेगी नई रफ्तार
भाजपा नेता अजय उपाध्याय ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि "इस मार्ग के चौड़ीकरण से देवरिया से कुशीनगर और नेपाल तक का सफर आसान हो जाएगा. इससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे." वहीं पूर्व मीडिया प्रभारी अंबिकेश पांडेय ने इसे जनहित में लिया गया मजबूत फैसला बताया.
मंत्री का बयान: सुरक्षित और तेज होगा सफर
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा कि "यह योजना क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है. फोरलेन और नए पुल के निर्माण से आवागमन सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक होगा, साथ ही विकास को नई दिशा मिलेगी."
व्यापार और यातायात को होगा सीधा लाभ
सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि "फोरलेन के निर्मित हो जाने से देवरिया, रामपुर कारखाना, पथरदेवा और कसया क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. यात्रा का समय घटेगा और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा."
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।