Vande Bharat Metro: देश मे इस रूट पर चलने जा रही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जाने समय और रूट
.jpg)
वंदे भारत लगातार 2019 से अपनी सेवा इंडियन रेलवे मे यात्रियों को प्रदान कर रहा है वही अब इंडियन रेलवे ने एक मिनी मेट्रो वंदे भारत लॉन्च कर दी है वंदे भारत मे तीन तरह के वेरिएन्ट आपको देखने को मिलेंगे पहला स्लीपर वंदे भारत जो की जल्द ही पटरियों पे आने वाली है वही दूसरी वंदे भारत चेयर कार जो की 400 से 600 किलोमिटेर के दायरे मे चलाई जाती है तीसरी हमारी वंदे मेट्रो ट्रेन जो की छोटे डिस्टन्स के लिए चलाई जाएगी
भागलपुर से हावड़ा तक वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी
भागलपुर से हावड़ा तक वंदे मेट्रो ट्रेन चलने जा रही है ये ट्रेन हफ्ते मे 6 दिन चलेगी वही बुधवार और मंगलवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा भागलपुर हावड़ा वंदे मेट्रो ट्रेन 440 किलोमिटेर का रास्ता तय करेगी इस ट्रेन मे आपको खाने पीने की सुविधा भी दी जाएगी जिसमे आप वेज नॉन वेज को टिकट बुक करते समय सिलेक्ट कर सकते है ये ट्रेन और ट्रेनों से कम समय का वक्त ले रही है वंदे मेट्रो ट्रेन 7:30 घंटे मे आपको भागलपुर से हावड़ा पहुचा देगी इस ट्रेन मे वंदे भारत जैसी सारी सुविधा होगी इस ट्रेन के दरवाजे स्टेशन से निकलते समय बंद हो जाएंगे इस मिनी मेट्रो वंदे भारत मे 8 कोच होंगे जिसमे ऐसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव क्लास होगा भागलपुर से वंदे भारत मिनी मेट्रो ट्रेन 6:15 पे निकलेगी वही ये ट्रेन हावड़ा चार स्टेशन पे रुकने के बाद 2:25 मिनट मे अपने गंतव्य तक पहुच जाएगी
जल्द ही स्लीपर वंदे भारत भी इस रूट पे