Basti News: सफाई कर्मचारी संघ के कथित अधिवेशन और पैड़ का दुरूपयोग रोकने की मांग
कुछ संघ और सफाईकर्मी विरोधी ताकते पूर्व मंत्री मनोज कुमार चौहान को भ्रम में रखकर उनके हस्ताक्षर और संघ के पैड़ का दुरूपयोग करा रही है. यही नहीं कथित अधिवेशन की तिथि तक घोषित कर देने की बात कहीं जा रही है, यह नियमों के विरूद्ध है.
संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य और महामंत्री मनसाराम चौधरी ने पत्र देने के बाद कहा कि पूर्व मंत्री मनोज कुमार चौहान द्वारा संघ के पैड़ का दुरूपयोग किया जाना विधि विरूद्ध है. आवश्यकता पड़ी तो प्रदेश नेतृत्व द्वारा उनके इस प्रकार के गतिविधियों पर कार्रवाई की जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गौतम और महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव को उनकी गतिविधियों के बारे मंें जानकारी दे दी गई है.
संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गौतम और महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव अधिकारी रणजीत कुमार गौतम की देख रेख सम्पन्न कराया गया है. चुनाव पर सवाल खड़ा करने वाले संघ और सफाई कर्मियों के हितैषी नही है. उन्होने मांग किया कि पैड़ के दुरूपयोग और अधिवेशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाय.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है