बस्ती में 19 लाख मतदाताओं की सूची जारी, नाम जुड़वाने-कटवाने की तय हुई तारीख

Basti News

बस्ती में 19 लाख मतदाताओं की सूची जारी, नाम जुड़वाने-कटवाने की तय हुई तारीख
Basti News

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में मतदाता सूची को सही और पारदर्शी बनाने के लिए अद्यतन आलेख्य मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है. यह सूची कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना द्वारा दी गई.

जिलाधिकारी ने बताया कि सूची उपलब्ध कराने का उद्देश्य यह है कि राजनीतिक दल मतदाता सूची की जांच कर सकें. यदि किसी मतदाता के नाम में कोई गलती, विलोपन या संशोधन से जुड़ी आपत्ति हो तो उसे तय समय सीमा के भीतर दर्ज कराया जा सकता है.

उन्होंने जानकारी दी कि दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक तय की गई है. इसके बाद नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन और दावे-आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक चलेगी. अंतिम प्रकाशन से पहले 3 मार्च 2026 को आयोग से अनुमति ली जाएगी और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा.

बस्ती: ग्राम पंचायत कन्हौली में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, CDO को सौंपा गया ज्ञापन यह भी पढ़ें: बस्ती: ग्राम पंचायत कन्हौली में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, CDO को सौंपा गया ज्ञापन

बताया गया कि कुल 19,00,430 मतदाताओं के गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे, जिनमें से 16,02,143 प्रपत्रों को डिजिटाइज किया गया है. इनमें 6,73,060 मतदाता सेल्फ कैटेगरी में, 8,17,411 मतदाता प्रोजेनी श्रेणी में शामिल हैं. वर्ष 2003 की मतदाता सूची से 14,90,471 मतदाताओं को मैप किया गया, जबकि 1,13,363 मतदाता उस सूची से मैप नहीं हो सके हैं. ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा और उनसे निर्धारित दस्तावेज मांगे जाएंगे.

बस्ती: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक यह भी पढ़ें: बस्ती: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक

कुल मतदाताओं में से 2,98,287 मतदाताओं को अनकलेक्टेबल श्रेणी में रखा गया है. इनमें मृतक, पता न चलने वाले, स्थायी रूप से स्थानांतरित, पहले से नामांकित और अन्य कारणों से हटाए गए मतदाता शामिल हैं.

बैठक में एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है