बस्ती के डीएफओ समेत 17 वनकर्मियों पर मुकदमा, खराब ब्रिकगार्ड लगाने का आरोप

बस्ती के डीएफओ समेत 17 वनकर्मियों पर मुकदमा, खराब ब्रिकगार्ड लगाने का आरोप
Untitled 6

संवाददाता- बस्ती. (Basti News) हाईवे किनारे लगाए गए बिक्रगार्ड में खराब ईंटों का प्रयोग करने के मामले में पूर्व डीएफओ समेत 17 वनकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से 12 वनकर्मी वर्तमान में विभिन्न पदों पर तैनात हैं, जिन्हें सक्षम अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है. कार्यदायी प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. बिक्रगार्ड में अधोमानक ईंट लगाने की जांच आख्या लोक लेखा समिति ने देते हुए कार्रवाई की संस्तुति की थी.

हाईवे निर्माण के दौरान 2017-18 में बस्ती-कलवारी-टांडा रूट पर पौधरोपण कर ब्रिकगार्ड बनाने थे. ये बिक्रगार्ड निर्धारित जगह पर न बनकर दूसरे रूट पर लगाए गए. उसके बाद भी जो बिक्रगार्ड बने, वे अधोमानक ईंटों से बने. इसके चलते सरकार के लाखों रुपये की क्षति हुई. मामला लोक लेखा समिति के समक्ष उठा तो समिति ने कार्रवाई की संस्तुति कर दी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेंगी यह ताकतवर मिसाइलें, सीएम योगी करेंगे प्लांट का उद्घाटन

इस मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरनाथ यादव, तत्कालीन रेंजर कप्तानगंज सुरेंद्र प्रसाद कन्नौजिया, तत्कालीन रेंजर हर्रैया विनय कुमार मिश्र, वन दरोगा ओंकार सिंह, कृपशंकर, गार्ड राममूरत, नन्हे सिंह, शंभूनाथ माली, प्रेमप्रकाश वन रक्षक, विक्रम पासवान वन दरोगा को निलंबित कर दिया गया. सेवानिवृत्त डीएफओ विनोश शंकर व डिप्टी रेंजर श्रीराम समेत सभी 16 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस बात की पुष्टि मुख्य वन संरक्षक कार्यालय पूर्वी वृत्त गोरखपुर ने की है.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस गांव से है विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाता, दुनिया में रोशन किया देश का नाम

कोतवाली थाने में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बस्ती नवीन प्रसाद शाक्य की तहरीर पर कोतवाली में देर शाम सेवानिवृत्त डीएफओ विनोद शंकर, मेसर्स सत्येंद्र कुमार पांडेय रुचि कंस्ट्रक्शन कंपनी, सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर सुरेंद्र कुमार कन्नौजिया, रेंजर विनय कुमार श्रीवास्तव, अमर नाथ यादव, कृपा शंकर, वनकर्मी विक्रम पासवान, राजेंद्र प्रसाद, सेवानिवृत्त श्रीराम, सेवानिवृत्त ओंकार सिंह, नन्हें सिंह, प्रेमप्रकाश, अजय कुमार भारती, जनार्दन नाथ, प्रह्लाद, राममूरत, शंभूनाथ मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आईपीसी की धारा 406 और 409 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस एक्सप्रेसवे से महज 30 मिनट में पहुंच सकेंगे कानपुर

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में सड़कों पर बहाल होगी रफ्तार, खत्म होगा जाम का झंझट
यूपी के इस एक्सप्रेसवे से महज 30 मिनट में पहुंच सकेंगे कानपुर
यूपी के इन गाँव को मिलेगी यह खास सुविधा, देखें अपने जिले का नाम
यूपी के कानपुर शहर में जल संकट का विकराल रूप, विभाग के अधिकारी फेल
यूपी के लिये चलेंगी 70 से ज्यादे ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा
यूपी में संपत्ति रजिस्ट्री की प्रक्रिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी तैयारी
यूपी के इस जिले में कचडों के माध्यम से सड़क का निर्माण, पर्यावरण में होगा सुधार
यूपी के छह जिलों में एकीकृत न्यायालय परिसर योजना की मिली मंजूरी
Akhilesh Yadav ने कह दी बड़ी बात, सीधे किया इस नेता को टारगेट – पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी
जो भारत की बेटियों के सिंदूर से खेलेगा, उसे पूरा खानदान खोना पड़ेगा: योगी आदित्यनाथ