छात्रों ने फोड़ी मटकी, राधा कृष्ण फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भा गई छवियां

बस्ती (Basti News)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को इण्डियन पब्लिक स्कूल हर्दियां में छात्र-छात्राओं ने अनेक आयोजन किया। गुरूजनों की देख रेख में नन्हें-मुन्ने बालक बालिकाओ के श्रीराधा, श्रीकृष्ण, ग्वाल-बालों के रूप धरकर कार्यक्रम को जीवन्त किया। मटकी फोड़ो प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें आकाश निषाद, वैभव, मनीष, श्लोक शुक्ल, मो. सुफियान, मो. दानिश, अजय कुमार, दीपक तिवारी, वृजेन्द्र, आदित्य, लक्ष्य, समर्थ, शिवम, प्रशान्त, अजीत, सौरभ, देवांश, प्रतीक, मयंक की टोली को प्रथम स्थान प्राप्त रहा। हिमांशु पाण्डेय, ऐश्वर्य पाण्डेय, निखिल चौधरी, ज्ञानेन्द्र सिंह, अखिल चौधरी, अजय दूबे, मन्दीप सिंह, निखिल सिंह, रोहित कुमार, किशोर सिंह, अमोल, वृजेन्द्र तिवारी, आकाश चौधरी, मनीष की टोली दूसरे स्थान पर रही। छात्रों की टोलियों ने मटकी फोड़ने के लिये पूरी ताकत लगा दिया।
प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने छात्रों को जन्माष्टमी पर्व के महत्व के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि श्रीकृष्ण ने धरती से असुरों का विनाश किया। वे अति सहज होकर जहां ग्वाल बालों के साथ खेलते हुये वहीं योगेश्वर श्रीकृष्ण ने महाभारत में अर्जुन को जो ज्ञान दिया वह सदैव उपयोगी रहेगी। छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
-(1).png)
राधा कृष्ण फैन्सी डेªस प्रतियोगिता में अर्नव त्रिपाठी, श्रेयांश पटेल, अयांश शुक्ल, फातिमा, श्रद्धा चौहान, आशुतोष पाण्डेय, आयुष्मान मिश्र, शैल्वी शुक्ल, प्रांजल चौहान, रितेश पाण्डेय, आयुषी गुप्ता, दिव्या यादव, हर्षिता कुमारी, तुषार, आरूष, सत्यम गुप्ता, अनन्या मिश्र आदि ने मोहक छवियों से मन मोह लिया।