बस्ती मेडिकल कालेज में भर्ती के नाम पर जनप्रतिनिधियों के सिफारिशी पत्रों से हड़कम्प

अनूप मिश्रा
केंद्र व राज्य सरकार जहां अपने जनप्रतिनिधियों को शुचिता और भष्टाचार से दूर होने का पाठ पढ़ा रही है। वहीं बस्ती के नवनिर्मित मेडिकल कालेज में आउटसोर्सिंग से भर्ती के नाम पर जनप्रतिनिधि खुलेआम अपना लेटर पैड जारी कर रहे है।
-(1).png)
भाजपा जन प्रतिनिधियों द्वारा लिखे गये सिफारिश पत्रों को सच माने तो सांसद हरीश द्विवेदी ने जहां 70 लोगों की लिस्ट थमायी है। वहीं दूसरे नम्बर पर हर्रैया विधायक अजय सिंह ने 28 लोगों को भर्ती कराने के नाम पर अपना लेटर पैड जारी कर दिया है। सदर विधायक दयाराम चौधरी भी भर्ती के नाम पर 7 लोगों की लिस्ट कालेज प्रशासन को थमा चुके है। मजे की बात इस बहती गंगा में जिलाध्यक्ष पवन कसौधन भी हाथ धोन से नहीं चूके। जिसमें उनका भी नाम भी सामने आ रहा है। जिन्होंने 10 आवेदकों के लिए मेडिकल कालेज प्रशासन से भर्ती के नाम पर सिफारिशी पत्र जारी कर दिया है।
Read Below Advertisement
सरकार की भष्टाचार विरोधी मंशा को बस्ती के जनप्रतिनिधि आइना दिखा रहे है। जहां इनके पत्रों पर भर्ती के लिए सिफारिश की जाती है। सनद रहे पिछले साल शुरू हुए मुण्डेरवां चीनी मिल में भी भर्ती के नाम पर ऐसे ही आरोप जनप्रतिनिधियों पर लग चुके है।
भर्ती के लिए जारी इन पत्रों के बारे में जब सांसद हरीश द्विवेदी के नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उनका नम्बर बिजी बताने लगा। सदर विधायक दयाराम चौधरी के नम्बर पर भी बात नहीं हो पायी। वहीं जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने खुद को मीटिंग में होना बताया। हर्रैया विधायक अजय सिंह का नम्बर भी नाट रिचेबल निकला। इससे इन पत्रों की संवेदनशीलता और उसके उजागर हो जाने से किसी को जवाब नहीं सूझ रहा है।