बस्ती मेडिकल कालेज में भर्ती के नाम पर जनप्रतिनिधियों के सिफारिशी पत्रों से हड़कम्प

बस्ती मेडिकल कालेज में भर्ती के नाम पर जनप्रतिनिधियों के सिफारिशी पत्रों  से हड़कम्प
Received_572990529772452

अनूप मिश्रा

केंद्र व राज्य सरकार जहां अपने जनप्रतिनिधियों को शुचिता और भष्टाचार से दूर होने का पाठ पढ़ा रही है। वहीं बस्ती के नवनिर्मित मेडिकल कालेज में आउटसोर्सिंग से भर्ती के नाम पर जनप्रतिनिधि खुलेआम अपना लेटर पैड जारी कर रहे है।

यह भी पढ़ें: बस्ती में अचानक जीआईसी पहुंचे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जानें- क्या है पूरा माजरा

भाजपा जन प्रतिनिधियों द्वारा लिखे गये सिफारिश पत्रों को सच माने तो सांसद हरीश द्विवेदी ने जहां 70 लोगों की लिस्ट थमायी है। वहीं दूसरे नम्बर पर हर्रैया विधायक अजय सिंह ने 28 लोगों को भर्ती कराने के नाम पर अपना लेटर पैड जारी कर दिया है। सदर विधायक दयाराम चौधरी भी भर्ती के नाम पर 7 लोगों की लिस्ट कालेज प्रशासन को थमा चुके है। मजे की बात इस बहती गंगा में जिलाध्यक्ष पवन कसौधन भी हाथ धोन से नहीं चूके। जिसमें उनका भी नाम भी सामने आ रहा है। जिन्होंने 10 आवेदकों के लिए मेडिकल कालेज प्रशासन से भर्ती के नाम पर सिफारिशी पत्र जारी कर दिया है।

Read Below Advertisement

सवाल उठता है की जब भर्ती के नाम पर जनप्रतिनिधियों के पत्र काम आयेंगे तो अन्य आवेदकों का क्या होगा। जनप्रतिनिधियों के पत्रों का खुलासा हो जाने से प्रशासन के साथ ही पार्टी में हड़कम्प मच गया है। अंदरखानें की मानें तो इसकी शिकायत उपर तक हो रही है। जनप्रतिनिधियों के लेटर पैडों के अचानक बाहर आ जाने से सकते में आये भाजपा के पदाधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है। चूंकी मामला सीधे सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष से जुड़ा है तो विरोधी खेमा भी मगन हो गया है। भर्ती के नाम पर जारी इन पत्रों पर क्या कार्रवाई होगी ये वक्त बताएगा। मगर इन पत्रों के सार्वजनिक हो जाने से मेडिकल कालेज में भर्ती प्रक्रिया की शुचिता पर सवाल खड़े हो गये है।

सरकार की भष्टाचार विरोधी मंशा को बस्ती के जनप्रतिनिधि आइना दिखा रहे है। जहां इनके पत्रों पर भर्ती के लिए सिफारिश की जाती है। सनद रहे पिछले साल शुरू हुए मुण्डेरवां चीनी मिल में भी भर्ती के नाम पर ऐसे ही आरोप जनप्रतिनिधियों पर लग चुके है।

भर्ती के लिए जारी इन पत्रों के बारे में जब सांसद हरीश द्विवेदी के नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उनका नम्बर बिजी बताने लगा। सदर विधायक दयाराम चौधरी के नम्बर पर भी बात नहीं हो पायी। वहीं जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने खुद को मीटिंग में होना बताया। हर्रैया विधायक अजय सिंह का नम्बर भी नाट रिचेबल निकला। इससे इन पत्रों की संवेदनशीलता और उसके उजागर हो जाने से किसी को जवाब नहीं सूझ रहा है।

On

ताजा खबरें

गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लखनऊ में IPL मैच रद्द, जानें पूरी खबर
भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात
IPL 2025 के बाकी मैच होंगे या नहीं? BCCI के अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी, पढ़ें यहां
यूपी में इस चौराहे का बदलेगा नाम, सीएम ने की घोषणा
गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन
सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?