मनाया सद्भावना दिवस, रोपे पौध

बस्ती(Basti News) । नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिन समन्वयक गोपाल भगत के संयोजन में सादगी के साथ मनाया गया। इसी क्रम में पौधरोपण करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मण्डल पदाधिकारियों को स्वच्छता अभियान चलाने का संदेश गोष्ठी के माध्यम से दिया गया।
मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विश्वदेव त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता को स्वभाव के रूप में अंगीकार करना होगा। लोगों को बताना होगा कि गंदगी के कारण किस प्रकार से बीमारियां बढ रही है। आर.एस. सिंह ने स्वच्छता ऐप और सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। कहा कि युवा आगे आयें तो स्थितियां शीघ्र बेहतर हो जायेंगी।
कार्यक्रम में शुभम पन्त, अमन तिवारी, कवि चौधरी, अवधेश मिश्र, सूरज कुमार, वृजेन्द्र पाण्डेय, अमित मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, गोविन्द तिवारी, ममता शर्मा, मनीष शुक्ल, चन्द्रभान, मेराजुद्दीन, गगन के साथ ही युवा मण्डलों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।