Ayodhya News: आयुष्मान भव योजना के तहत लोगों को करेंगे अंगदान के लिए प्रेरित

Ayodhya News: भारत सरकार द्वारा यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर जिला चिकित्सालय (पुरूष) में सजीव प्रसारण कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय जैन, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरूष), भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह आदि ने प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रपति के उद्बोधन को सुना गया.
इस अवसर पर अभियान को सफल बनाने हेतु सभी सम्बंधित चिकित्सकों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को अभियान के अन्तर्गत संचालित होने वाली विभिन्न घटकों यथा- सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम/आयुष्मान नगरीय वार्ड की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. इस अवसर पर अवगत कराया गया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर 2023 से 2 अक्टूबर 2023) आयुष्मान आपके द्वार 3.0 (17 सितम्बर 2023 से) आयुष्मान मेला (2 अक्टूबर 2023 से), तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड घटक शामिल है. जिनके द्वारा अन्त्योदय- प्रत्येक गांव में सभी स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्ति किया जायेगा. इसके तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, साप्ताहिक हेल्थ एवं वेलनेस मेला एवं साप्ताहिक सीएचसी मेला, स्वच्छता अभियान, अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता आदि सहित लोगों को मृत्यु के बाद अंगदान करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करना आदि कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे.
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को अंगदान करने तथा अपने परिवार, मित्रों और देशवासियों को भी अपने अंग एवं ऊतक दान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी गयी.