Delhi News: पुरानी पेंशन बहाली के लिये दिल्ली के रामलीला मैदान में गरजे शिक्षक, कर्मचारी
जिला स्तर पर तेज होगा संघर्ष- उदयशंकर शुक्ल

Delhi News: पेंशन बहाली के एक सूत्रीय मांग को लेकर बस्ती के हजारोें शिक्षक, कर्मचारी दिल्ली के रामलीला मैंदान में पहुंचे. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने दूरभाष पर बताया कि महारैली में देश भर के केन्द्रीय, राज्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लाखों की संख्या में पहुंचे और एकजुटता प्रदर्शित किया. बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि यह आन्दोलन चरणबद्ध ढंग से पेंशन बहाल किये जाने तक जारी रहेगा.
शिक्षक नेता उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि निर्णय लिया गया कि आगामी 21 सितम्बर और 21 अक्टूबर को देश के सभी राज्योें के जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन किया जायेगा, यदि इसके बाद भी पुरानी पेंशन नीति बहाल न हुई तो राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त कमेटी द्वारा समूचे देश में भारत बंद की घोषणा किया जायेगा.
बताया कि यह आन्दोलन विभिन्न चरणोें में तब तक चलता रहेगा जब तक कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि महारैली के बाद अब जिला स्तर पर संघर्ष की रणनीति बनेगी.