CBSE Result 2023: उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी के छात्रों ने दिखाया दम

भारतीय बस्ती संवाददाता. विद्यालय का हाईस्कूल 2023 का परीक्षा परिणाम विगत वर्षो की भांति भी शत् प्रतिशत रहा हैं. विद्यालय के छात्र / छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं.
उत्तीर्ण छात्रों मे आस्था 96.8%, मान्सी गुप्ता 95.4%, आयुशी पाण्डेय 95.4%, संदेश कुमार 93.4%,ऋषि चतुर्वेदी 92.6%, अनुज मिश्रा 91.8%, शिवानी चौधरी 91.6%, अनुकृति मिश्रा 90.6%, शाइस्ता बानों 89.8%, विवेक सोनी 89.6%, कृष्णा गुप्मा 89.0%, सृष्टी भट्ट 89.0%, राज मद्देशिया 86.4%, राशि कसौधन 85.6%, अखिलेश अग्रहरि 85.4%, साक्षी अग्रहरि 85.0% ने प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया.
विद्यालय के प्रबन्धक श्री धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल, प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी, अध्यापकगण अपूर्वा त्रिपाठी, संजय प्रजापति, कमलोज मिश्रा, जितेन्द्र गौड़, नेहा वर्मा, आदि ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.