यूपी में सरकारी बस से फ्री में करे सफर, करना होगा सिर्फ यह काम
सोशल मीडिया में किए जा रहे दावे, सरकार ने बताया सच
महाकुंभ एक विशाल धार्मिक आयोजन होता है। जिसमें लाखों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। इसलिए वहां जाने पर कई सावधानिया बरतनी चाहिए ताकि यात्रा सुरक्षित और सुखद रहे।
सोशल मीडिया में किए जा रहे दावे, सरकार ने बताया सच
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज़ होने वाला है। 13 जनवरी को पहला स्नान किया जाएगा। जिसके फरवरी महीने तक इस बड़े धार्मिक मेले का आयोजन होगा माना जा रहा है कि भारत समेत दुनियाभर के करीब 40 करोड़ लोग यहां आएंगे। महाकुंभ को लेकर सरकार ने भी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ को लेकर अब यूपी रोडवेज ने अपनी तैयारी चौकस कर ली है. राज्य के लगभग सभी डिपो से महाकुंभ जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. इसी के साथ प्रावधान किया गया है कि किसी भी गांव या मुहल्ले से यदि 50 लोग एक साथ कुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो उनमें दो लोगों की यात्रा मुफ्त होगी. इसी के साथ इन 50 यात्रियों में किसी एक को मुखिया बनाया जाएगा और मुखिया के ही निर्देश पर बस यात्रियों को मुहल्ले या गांव से पिक करेगी और से कुंभ में निर्धारित स्थान पर ड्रॉप करेगी। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए कई लोगों ने तैयारी कर ली हैण् अगर आप कुंभ में जाने का प्लान कर रहें तो वहां पहुंचकर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है। आइए आपको इन्हीं सावधानियों के बारे में बताते हैंं। जिससे आपकी यात्रा सुरक्षित और ट्रेशन फ्री होगी। वापसी के समय मुखिया के कहने पर रोडवेज भरसक उसी बस में या फिर आवश्यकता के मुताबिक दूसरी बस से घर पहुंचाने की भी व्यवस्था करेगा. यूपी रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक मेला क्षेत्र में परिवहन विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इसके लिए झूंसी के सरस्वती गेट पर परिवहन विभाग का कार्यालय बनाया गया है. यहां से यूपी रोडवेज से संबंधित सभी तरह की जानकारी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी. समूचे राज्य या किसी अन्य प्रदेश से आने वाली बसें भी यहीं रुकेंगी और यहीं से यात्रियों को वापसी की भी सुविधा होगी। महाकुंभ के लिए चलने वाली यूपी रोडवेज की बसों में इस बार म्यूजिक सिस्टम पर भजन बजेगा. इन बसों में किसी गांव या मुहल्ले से 50 लोग टिकट बुक कराते हैं तो उनमें दो यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।महाकुंभ जाने पर बरतें ये सावधानियां, टेंशन फ्री होगी यात्रा
401 बसें मुरादाबाद, आगरा और इटावा से वाराणसी मंडल में आएंगी और भदोही -बनारस -गाज़ीपुर -सोनभद्र और जौनपुर से चलेंगी. इनमें भदोही से 28 बसें, बनारस से 50 बसें, गाज़ीपुर से 60 बसें, सोनभद्र से 60 बसें, ठेकमा से 60 बसें कोटा -मिर्ज़ापुर से 75 बसें चलाई जाएंगी. इसी प्रकार 50 गाड़ियों को रिज़र्व में रखा जाएगा और आवश्यकता के मुताबिक इमरजेंसी में इनका इस्तेमाल होगा. रोडवेज ने कहा है कि इतनी सुविधाओं के बावजूद किराए में बढोत्तरी नहीं होगी. अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी कैंट बस स्टेशन परिसर में महाकुंभ की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. इसके अलावा यात्री मोबाइल नंबर 8726005897 पर फोन करके भी महाकुंभ से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। महाकुंभ में जाने से पहले अपना हेल्थ चेकअप जरूर करवा लें। डॉक्टर की सलाह पर अपने साथ पेट दर्द, उलटी, खांसी और बुखार की दवाईयां जरूर रखें। ज्यादा भीड़ के कारण हेल्थ खराब होने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा साफ पानी का ही इस्तेमाल करें। भीड़.भाड़ के बीच पैसे और अन्य कीमती सामान जैसे गहने, मोबाइल आदि चोरी हो सकते हैंं इसलिए उन चीज़ों को सुरक्षित स्थान पर रखें या उन्हें बिल्कुल कम लेकर चलें। हमेशा अपने जरूरी सामान को सुरक्षित रखने के लिए एंटी.थीफ्ट बैग का इस्तेमाल करें। रोडवेज ने महाकुंभ के लिए चलने वाली बसों में सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए हैं. खासतौर पर कोशिश की गई है कि किसी भी बस में ड्राइवर शराबी ना हो. वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पाण्डेय के मुताबिक कुम्भ को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए इस बार ब्रेथ एनेलाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा. गाड़ी के चलने से पहले ड्राइवर का ब्रेथ एनलाइजर कराया जाएगा. बीच रास्ते में भी जगह जगह पर ड्राइवर को इस जांच से गुजरना होगा. उन्होंने बताया कि बसों में म्यूजिक प्लेयर लगाए गए हैं. इसमें धार्मिक संगीत बजाया जाएगा.