यूपी में इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार का बड़ा फैसला
शिक्षामित्रों के वेतन पर ध्यान दे तो उन्हें वर्तमान मे में 10, 000 रुपये रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों समेत राज्य के कई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के साथ ही यूपी करीब लाख कर्मियों का वेतन और मानदेय बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
सरकार की ओर से ऐसे कदम उठाए जा रहे
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में तैनात संविदा कर्मियों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों के लिए काम करने वाले कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को हाल ही में तय न्यूनतम वेतन के बराबर धनराशि या मानदेय देने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसले के कारण प्रदेश में कार्यरत अलग-अलग श्रेणियों के आठ लाख कर्मचारियों को वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा। सभी कर्मचारियों का वेतन 17 हजार रुपए से लेकर 22 हजार रुपए प्रतिमाह तक कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं।शिक्षामित्रों के वेतन पर ध्यान दे तो उन्हें वर्तमान मे ं10, 000 रुपये रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। वहीं अनुदेशकों को 9,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय रूप में दिया जा रहा है। 10,701 रुपये अकुशल श्रमिक को, 11,772 रुपये प्रतिमाह अर्धकुशल श्रमिक को और 13,186 रुपये प्रतिमाह कुशल को मानदेय के रूप में दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश भर में मानदेय पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी फैसला साबित होगा। शिक्षामित्र और अनुदेशक को भी इसमें शामिल किया गया है। सरकार के अनुसार मौजूदा समय में श्रम विभाग के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अंतर्गत कर्मियों को जो न्यूनतम मजदूरी का भुगतान हो रहा है व उपयुक्त नहीं ऐसे में वेतन बढ़ाने का फैसला लिया गया है।