यूपी के इस जिले से चलेंगी स्पेशल बस, स्पेशल बसों पर मोदी और योगी की होगी फोटो

यात्रियों को इन बसों में आरामदायक यात्रा का सुखद अनुभव मिलेगा

यूपी के इस जिले से चलेंगी स्पेशल बस, स्पेशल बसों पर मोदी और योगी की होगी फोटो
up bus (4)

महाकुंभ मेला 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा। इस द‍िन काफी भीड़ होगी। कुंभ 2019 में कुल 25 करोड़ लोग आए थे। जिसके 2025 में 40 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। 

इन बसों से भी मिलेगी महाकुंभ में सेवा

×
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम व्यस्तताओं के बीच में भी व्यवहार नहीं भूलते। गाजियाबाद के दौरे पर जब भी पीएम आए। अक्सर जन प्रतिनिधियों से एक. एक मुलाकात की। आज भी वही हुआ। पीएम गाजियाबाद  स्टेशन पहुंचकर सबसे पहले जनप्रतिनिधियों से मिले। महाकुंभ स्पेशल स्पेशल बसों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर होगी और साथ में लिखा होगा, ज्ञान, भक्ति और कर्म की त्रिवेणी में डुबकी लगाने आओ चलें महाकुंभ। स्नेह भरी मुस्कुराहट के साथ सबका कुशल क्षेम जाना और गाजियाबाद में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ले ली। प्रधानमंत्री कुशल व्यहार के इतने धनी हैं कि इतनी संक्षिप्त वार्ता में सभी को धन्य कर गए।

यह भी पढ़ें: यूपी में सर्किल रेट को लेकर बड़ी खबर, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

पीएम से मुलाकात के बाद जनप्रतिनिधियों में उत्साह और ऊर्जा का जो संचार हुआए वह देखने लायक था। महाकुंभ के लिए यूपीएसआरटीसी की स्पेशल बसों का संचालन 10 जनवरी से शुरू होगा। गाजियाबाद से यह बसें प्रयागराज के लिए सुबह और दोपहर के समय प्रस्थान करेंगी। श्रद्धालुओं को बसों की जानकारी लेने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं और बस अड्डों पर अलग से काउंटर बनाए गए हैं। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए यूपीएसआरटीसी ने कमर कस ली है। महाकुंभ के लिए विशेष तैयारी की गई है। यूपीएसआरटीसी प्रयागराज के लिए स्पेशल बसें चलाएगी। भवगा रंग में रंगी यें बसें दूर से ही पहचानी जा सकें, इसके लिए भी तैयारी कर ली गई है। गाजियाबाद से स्पेशल बसों के संचालन से आसपास के जिलों और दिल्ली में रहने वालों को महाकुंभ जाने में सहुलियत होगी। गाजियाबाद की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दर्शन लाभ कर धन्य हो गए। उनका जिले में आगमन पर स्वागत किया, ऐसा मौका बड़ी मुश्किल से मिलता हैए हालांकि पीएम जहां भी जाते हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय जरूर देते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में रैपिड रेल का होगा विस्तार अब इन जिलों को भी मिलेगा फायदा

सभी जन प्रतिनिधियों से स्नेहपूर्वक मिले पीएम

महाकुंभ पहुंचाने के लिए यूपीएआरटीसी ने नई बीएस-6 बसों की व्यवस्था की है। यह बसें प्रदूषण रहित है। यात्रियों को इन बसों में आरामदायक यात्रा का सुखद अनुभव मिलेगा। प्रयागराज तक का सफर करीब 12 घंटे का होगा। यूपीएसआरटीसी ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद और सुरक्षित बनाने के हर संभव प्रयास किए हैं। प्रयागराज में बसें झूसी में जहां श्रद्धालुओं को पहुंचाएंगी, वहां तैनात किया गया अतिरिक्त स्टाफ संगम तक पहुंचने में श्रद्धालुओं की मदद करेगा। उनके दर्शन मात्र से देश और समाज हित में काम करने की जो ऊर्जा मिलती है। उसका कोई जवाब नहीं। पीएम से मुलाकात से मुलाकात के बाद यह बातें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहीं। अजीतपाल त्यागी बोले आज का दिन खास हो गया। गाजियाबाद के लिए भी और मेरे लिए भी। ‌दिल्ली से मेरठ को सीधे जोड़ने वाले तोहफे के बहाने कुछ पल के लिए ही सही हमें भी कनेक्ट होने का मौका मिल गया। गाजियाबाद रीजन के सभी आठ डिपो से महाकुंभ के लिए 600 बसों का संचालन किया जाएगा। रीजनल मैनेजर केएन चौधरी ने बताया कि जरूरत के हिसाब से बसों की संख्या घटाई- बढ़ाई जा सकेगी। गाजियाबाद और दिल्ली वाले श्रद्धालु आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे से बस ले सकेंगे। प्रयागराज तक बसों के रुकने के लिए 13 पाइंट निर्धारित किए गए हैं। ये बसें श्रद्धालुओं को प्रयागराज के झूसी क्षेत्र तक पहुंचाएंगी। झूसी से संगम की दूरी दो किमी से भी कम है, झूसी से संगम तक के लिए भी श्रद्धालुओं को परिवहन साधन मिलेंगे। प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होगा। आपको बता दें कुंभ हर 12 वर्ष के बाद होता है और म‌हाकुंभ पूरे 144 वर्ष बाद। इसलिए श्रद्धालुओं के लिए यह बहुत ही खास है। इससे पहले महाकुंभ 1881 में हुआ था। करीब डेढ़ सौ साल बाद हो रहे इस विशाल आयोजन के लिए सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है। खासकर श्रद्धालुओं को प्रयागराज आने जाने में परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी को संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में सरकारी बस से फ्री में करे सफर, करना होगा सिर्फ यह काम

On

ताजा खबरें

यूपी में रैपिड रेल का होगा विस्तार अब इन जिलों को भी मिलेगा फायदा
यूपी के इस महोत्सव में आएंगे जुबिन नौटीयाल, जाने तारीख और समय
योगी सरकार ग्रामीणों को देगी बड़ी सौगात, मिलेगा यह लाभ
Aaj Ka Rashifal 9 January 2025: कन्या, मिथुन, वृश्चिक, कुंभ, तुला, सिंह,कर्क, वृषभ,मकर, मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल
यूपी में इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार का बड़ा फैसला
यूपी में नए कानून के तहत सभी जिलों के एसपी-पुलिस कमिश्नरों को निर्देश
यूपी में इन तारीख तक बारिश और ओले गिरने की संभावना बढ़ेगी ठंड
यूपी में डीएम ने आरटीओ ऑफिस पर मारा छापा, CCTV देख दलालों पर FIR
यूपी में रिंग रोड के किनारे ही बनेंगे नये बस स्टेशन
यूपी के इस जिले से चलेंगी स्पेशल बस, स्पेशल बसों पर मोदी और योगी की होगी फोटो