यूपी के इस जिले में 5 फ्लाईओवर की मिली भेंट, स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत
3.png)
यूपी के विभिन्न जिलों के शहर के लिए विकास की दिशा में एक बड़ी सौगात भेंट की गई है सरकार ने पांच नए फ्लाईओवर के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है अब यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार आने की और उम्मीद बढ़ चुकी है. अब सड़क पर जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी.
5 फ्लाईओवर की मिली सौगात, जाम से मिली रहता
यूपी के कुशीनगर जिले में हाटा और फाजिलनगर में पांच फ्लाईओवर का शिलान्यास सरकार के सड़क परिवहन और राज्य मार्ग तथा कॉर्पोरेट मंत्रालय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने उत्सहवर्धन से किया. हाटा में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज और फाजिलनगर इस कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया था. अब कुशीनगर के लिए यह समय काफी ऐतिहासिक पूर्ण है. ब्लैक स्पॉट पर होने वाले एक्सीडेंट पर रोक लगाई जाएगी अब पांच फ्लाईओवर पर 111 करोड रुपए की राशि खर्च करने की उम्मीद जताई गई है अब राज्य मंत्री ने बताया है
केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार दोनों ने मिलकर विरासत की रक्षा करने का हर प्रयासों पर अपना झंडा गाड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी तहे दिल से स्वागत किया कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर इसका जीता जागता उदाहरण है. उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल लगातार बिछाया जा रहा है. रामलला अयोध्या नगरी की विरासत की रक्षा इसी सरकार में हुई है. रामलाल का भव्य मंदिर पूरी दुनिया का आकर्षण का केंद्र बन चुका है चित्रकूट और प्रयागराज से और वाराणसी तक एक्सप्रेसवे का निर्माण तीव्र गति से करवाया जा रहा है उन्होंने संबोधन व्यक्त करते हुए कहा कि फ्लावर का निर्माण सांसद विजय दुबे के प्रयास से करवाया जा रहा है.
-(1)3.png)
सरकार की तैयारी नागरिकों की राय
यूपी में इन फ्लाईओवर का निर्माण शहर के प्रमुख चौराहों को और लगातार व्यस्त रहे मार्गों पर करवाया जाएगा जहां पर दिन प्रतिदिन ट्रैफिक जाम लगा अब वर्तमान समय में आम हो चुका है अब शहरी बुनियादी ढांचे को और मजबूती देने तथा आमजन के जीवन को आसान बनाने की दशा में प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान कई बार देखा गया है कि इसमें अवरोध आया है लेकिन इन्होंने अपने प्रयासों के माध्यम से अपना प्रण जारी रखा प्रयास करना नहीं छोड़ा
अब इसका नतीजा यह है कि कुशीनगर जिले की सौगात बड़ी रकम मिल चुकी है सांसद कुशीनगर विजय और सांसद विजय कुमार दुबे ने बताया है कि हाटा के बागनाथ और यूनियन चौराहे पर फ्लाईओवर के शिलान्यास के लिए आप जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगा. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फ्लाईओवर के निर्माण की प्रमुख दस्तावेज द्वारा स्वीकृति प्रदान किया जा चुका है करोड़ों रुपए की लागत से पांच फ्लाईओवर का अब एक साथ-साथ शिलान्यास किया जाएगा. कुशीनगर के शहर वासियों ने इस निर्णय का भव्य स्वागत किया है इसमें से कई लोगों का कहना है कि वर्षों पुरानी मांग की प्यास समाप्त हुई. अब जो तीव्र गति से पूरा होने जा रही है व्यापारिक वर्ग से लेकर यात्री तक सभी योजनाओं का देखकर खुशी की लहर दौड़ उठी है.