UP के बस्ती में अनार जूस के नाम पर पिला रहे केमिकल? वीडियो वायरल तो हुई शिकायत
आप जूस के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। अगर आप भी कॉफी या फ्रूट जूस पीने के शौकीन हैं तो सावधान होने की जरूरत है। एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है अभी तक आपने पनीर-मिठाई और दूध में मिलावट करने की बातें सुनी होगी, लेकिन यूपी के बस्ती में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक जूस की दुकान वाला दुकानदार नकली जूस बनाते समय रंगे हाथ पकड़ा गया.
फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल मिलावटी जूस का पूरा मामला जनपद बस्ती के पटेल चौक से सामने आया है. यहां जूस पीने पहुंचे एक ग्राहक ने दुकानदार को उस समय पकड़ लिया, जब वह अनार के जूस में केमिकल मिलाकर जूस बना रहा था. दरअसल ग्राहक को कुछ शक हुआ तो वह दुकान के अंदर चला गया. दुकान के अंदर जाते ही वह हैरान रह गया। क्षेत्र में पता नही कई दुकानदार जूस के नाम पर जहर बेच रहे हैं।
दुकानों पर खुलेआम नकली फल से बनी जूस बेची जा रही हैं। जो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई कहीं नजर नहीं आ रही। इससे विभाग की कार्य प्रणाली पर अंगुली उठ रही है। त्योहारों के चलते लोग जमकर छापेमारी करते है। लेकिन फिर विभाग समय रूक जाता है। लेकिन लोग नहीं जानते कि वही फू्रट जूस पी रहे हैं या फिर कुछ और लेकिन इस पर लगाम नहीं लग रही। लेकिन इस समय मिलावटखोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं दुकानदार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।