Uttar Pradesh मे Intercity की जगह लेने को तैयार हुई वंदे मेट्रो इस रूट पे सिर्फ 75 मीनट मे कवर करेगी 200 किलोमीटर
-(1).jpg)
उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और वंदे भारत मिलने जा रही है ये वंदे भारत देश मे सबसे तेज चलने वाले ट्रेनों मे से एक होगी इसमे और वंदे भारत ट्रेनों के तरह बैठने की व्यवस्था नहीं रहेगी बल्कि दिल्ली मेट्रो के तर्ज मे इसमे बैठने की सुविधा दी गई है इसीलिए इसे वंदे भारत मेट्रो का नाम दिया गया है इस ट्रेन का मकसद बनाया गया है की ये ज्यादे से ज्यादे लोगों को लेकर चल पाए इसमे बैठने के साथ साथ ही मेट्रो के तरह खड़े होने की भी जगह है जिससे ज्यादे लोग सफर कर पाएंगे देखने मे ये वंदे भारत मेट्रो ट्रेन दूसरी वंदे भारत ट्रेनों जैसी ही है इसमे आपको ऑटोमेटिक दरवाजे देखने को मिल जाएंगे पूरी ट्रेन ऐसी रहेगी जिससे लोगों को गर्मी और ठंडी मे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
इस रूट पे सबसे तेज चलेगी वंदे भारत मेट्रो
कवच सिस्टम का सफल रहा ट्रायल
रेलवे ने वंदे भारत मेट्रो ट्रेन मे कवच सिस्टम का सफर ट्रायल किया फिर ये तय किया गया की ये ट्रेन उत्तर प्रदेश मे चलाई जाएगी कवच सिस्टम के बारे मे रेलवे ने बताया की अगर ट्रैक पे लाल सिगनल है तो ट्रेन खुद ही रुक जाएगी लोकोपायलट की इसमे कुछ भी करना नहीं पड़ेगा कवच सिस्टम को (Automatic Train Protection) कहते है ये सिस्टम ट्रेनों की भिड़ंत को रोकता है जल्द ही इसे रेलवे के सभी लोको मे लगाया जाएगा